#CORONA: बहुत जल्दी कबूल होती है इनकी दुआ, वीडियो देख आपकी भी भर आएंगी आंखें….
नहीं माने तो बढ़ेगी सख्तीबीते दो-तीन दिन से कई दिहाड़ी मजदूर भी वैशाली नगर, शास्त्री नगर, नगरा, रामगंज और अन्य जगह पहुंच रहे हैं। पुलिस इन्हें चेताया कि घरों से बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आनासागर लिंक रोड, बजरंगगढ़ चौराहा, स्टेशन रोड, जयपुर रोड-कलक्ट्रेट, कचहरी रोड, शास्त्री नगर, आदर्श नगर सहित कई चौराहों पर पुलिस ने नाकाबंदी लगाई है।
अखबार पूरी तरह सुरक्षित, नहीं संक्रमण का खतरा
वाहन लॉक, पड़ रहे डंडेबेवजह घूमने वाले दोपहिया-चौपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती कर रही है। कई जगह पुलिस ने वाहन लॉक कर चाबी जब्त की है। निर्देशों की पालना नहीं करने वालों के नियमानुसार चालान बनाए जा रहे हैं। लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के डंडे भी पड़ रहे हैं।
सडक़ों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लोगों को समझाइश में जुटे हैं। वहीं कई कॉलोनियों-मोहल्लों में अंदरूनी गलियों में लोग चौपाल लगाने से बाज नहीं आ रहे। घरों के बाहर-चबूतरों पर बैठकर बतियाते देखे जा सकते हैं। इस दौरान लोग मास्क और रूमाल भी नहीं लगा रहे हैं।
लॉकडाउन @AJMER परचूनी की दुकान पर उमड़ी भीड़……..कब समझेंगे हम
मत निकलें घरों से बाहरनाकाबंदी पर पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं। पुलिसकर्मी लाउड स्पीकर लेकर भी घूम रहे हैं। वे लोगों से घरों में रहने की अपील करने में जुटे हैं। अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने बेवजह सडक़ों, गली-मोहल्लों में घूमने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।