समूचे अजमेर जिले को मंत्री डॉ. रघु शर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। वे पिछले दिनों लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना अजमेर सांसद का इस्तीफा सौंप चुके हैं। लिहाजा अब मंत्री होने के नाते अजमेर जिले को कोई सौगातों का इंतजार है। चूंकि वह अजमेर जिले से हैं, इसको देखते हुए पूरे प्रदेश के अलावा अजमेर की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं।
-केकड़ी, ब्यावर को बनाया जा सकता है जिला
-अजमेर में बने एज्यूकेशन और टेक्निकल हब
-छोटे, मझौले उद्यम को बढ़ावा और व्यापार की सुविधाएं
-स्मार्ट सिटी में शामिल अजमेर का आधारभूत विकास
-अजमेर जिले की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान
-बीसलपुर परियोजना के अलावा अन्य कोई वैकल्पिक योजना पर विचार