scriptNew hope: मंत्री रघु शर्मा से बड़ी उम्मीदें, अजमेर जिले को है सौगात का इंतजार | Ajmer district new hopes with minister raghu sharma | Patrika News
अजमेर

New hope: मंत्री रघु शर्मा से बड़ी उम्मीदें, अजमेर जिले को है सौगात का इंतजार

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरDec 25, 2018 / 10:57 am

raktim tiwari

hopes from dr raghu sharma

hopes from dr raghu sharma

अजमेर.

केबिनेट मंत्री डॉ. रघु शर्मा से अजमेर जिले को कई उम्मीदें हैं। वे अशोक गहलोत सरकार में मंत्री बन चुके हैं। अब समूचे जिले में विकास की गंगा बहाने की जिम्मेदारी उन पर है।
डॉ. रघु शर्मा अजमेर जिले के कद्दावर कांग्रेस नेताओं में शामिल हैं। वे हाल में जनवरी में हुए लोकसभा उपचुनाव में सांसद चुने गए थे। उन्होंने मौजूदा नसीराबाद विधायक रामस्वरूप लांबा को 80 हजार से ज्यादा वोट से हराया था। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में डॉ. शर्मा केकड़ी से विधायक निर्वाचित हुए। अशोक गहलोत सरकार में उन्हें केबिनेट मंत्री बनाया गया है।
जिले को शर्मा से उम्मीदें
समूचे अजमेर जिले को मंत्री डॉ. रघु शर्मा से बड़ी उम्मीदें हैं। वे पिछले दिनों लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन को अपना अजमेर सांसद का इस्तीफा सौंप चुके हैं। लिहाजा अब मंत्री होने के नाते अजमेर जिले को कोई सौगातों का इंतजार है। चूंकि वह अजमेर जिले से हैं, इसको देखते हुए पूरे प्रदेश के अलावा अजमेर की उम्मीदें ज्यादा बढ़ गई हैं।
ये हो सकती हैं प्राथमिकताएं….
-केकड़ी, ब्यावर को बनाया जा सकता है जिला
-अजमेर में बने एज्यूकेशन और टेक्निकल हब
-छोटे, मझौले उद्यम को बढ़ावा और व्यापार की सुविधाएं
-स्मार्ट सिटी में शामिल अजमेर का आधारभूत विकास
-अजमेर जिले की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान
-बीसलपुर परियोजना के अलावा अन्य कोई वैकल्पिक योजना पर विचार

Hindi News / Ajmer / New hope: मंत्री रघु शर्मा से बड़ी उम्मीदें, अजमेर जिले को है सौगात का इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो