टीएंडडी लॉस अजमेर डिस्कॉम ने जयपुर डिस्कॉम के मुकाबले टी एंड डी लॉस में 3.5 प्रतिशत की कमी की है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद अजमेर डिस्कॉम की छीजत 15.31 प्रतिशत है जबकि जयपुर डिस्कॉम की छीजत 18.51 प्रतिशत है। अजमेर डिस्काम ने जोधपुर डिस्कॉम से4.69 प्रतिशत अधिक छीजत कम ही है। जोधपुर डिस्कॉम की छीजत 20 प्रतिशत है। छीजत में कमी लाने से अजमेर डिस्कॉम अपनी 300 करोड़ रुपए बिजली बचाने में सफल रहा।
एटीएंडसी लॉस
एटीएंडी के साथ ही अजमेर डिस्कॉम ने एटी एंड सी लॉस 1.6 प्रतिशत घटाते हुए उल्लेखनीय उपलब्धी हासिल की है। अजमेर डिस्कॉम का एटीएंडसी लॉस 16.74 प्रतिशत है जबकि जयपुर डिस्कॉम का एटी एंड सी लॉस 21.86 प्रतिशत। वहीं जोधपुर डिस्कॉम की एटी एंड सी दर 23.4 प्रतिशत है जो राज्य में सर्वाधिक है।
राजस्व वसूली अजमेर डिस्कॉम ने वित्तीय वर्ष में 98.30 प्रतिशत राजस्व प्राप्ति की शानदार उपलब्धि हासिल की। जबकि जयपुर डिस्कॉम 96 प्रतिशत राजस्व ही हासिल कर सका। वहीं जोधपुर डिस्कॉम 95.75 प्रतिशत ही राजस्व हासिल कर पाया। अजमेर डिस्कॉम ने जयपुर के मुकाबले 3.6 तथा जोधपुर डिस्कॉम के मुबाले 5.09 प्रतिशत राजस्व हासिल किया है। अजमेर डिस्कॉम का वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल बकाया 229.17 करोड में से 213.76 करोड़ सरकारी विभागों का ही रहा गया जो वसूला नहीं जा सका।