पत्रिका रक्षा कवच : उदयपुर, राजसमन्द, नागौर मेड़ता सिटी से हुई गिरफ्तारियां, खाते में रकम लेनदेन के बदले मिलता था कमीशन, आरोपियों में छात्र, युवा व बेरोजगार
अजमेर•Dec 05, 2024 / 12:29 am•
manish Singh
कोर्ट में पेशी के बाद मुख्य आरोपी मनीष कपूर को ले जाते सीओ ओमप्रकाश।
अजमेर(Ajmer News). शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर एनआरआई को सवा करोड़ की चपत लगाने वाले उदयपुर के चाटर्ड अकाउंटेंट समेत 9 जनों को अजमेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने एक नर्सिंग छात्र शामिल है। पुलिस ने बुधवार को उनको कोर्ट में पेश किया। जहां से 8 आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जबकि मुख्य आरोपी चाटर्ड अकाउंटेंट उदयपुर निवासी मनीष कपूर को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।पुलिस उप अधीक्षक (दक्षिण) व अनुसंधान अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि 6 जुलाई को अजमेर साइबर थाने में रामगंज निवासी एनआरआई ने सवा करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में रिपोअर्ए दी। एक दिसम्बर को नागौर के मेड़ता सिटी डांगावास निवासी नर्सिंग छात्र मनीष मुंडेल(24) को गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके बैंक खाते में 22 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन मिला। इसमें एनआरआई के 5 लाख रुपए थे। उसने कमीशन के लालच में खाते में ठगी की रकम ट्रांसफर करना कबूला। 3 दिसम्बर को उदयपुर सुखेर सोभागपुरा सृजन अपार्टमेंट निवासी चाटर्ड अकाउंटेंट मनीष कपूर(49), राजसमंद रेल मगरा सांसेरा निवासी रवि जाट, उदयपुर सूरजपोल टेकरी रोड निवासी विजय पटेल उर्फ पिंटू(40), उदयपुर भोपालपुरा निवासी अनुराग जैन उर्फ अनु(33), अशोक नगर निवासी विपुल जैन उर्फ काकू(34), उदयपुर खेरोदा खालातोड़ निवासी ओमप्रकाश बैरागी उर्फ ओमू(28), लोकेश जाट(31), गोगूंदा निवासी विशाल वर्मा उर्फ भैरू(22) को गिरफ्तार किया।
Hindi News / Ajmer / एनआरआई से सवा करोड की ठगी मामले में चाटर्ड अकाउंटेंट समेत 9 गिरफ्तार