जीआरपी एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया की बालिका की मां ने रात साढ़े 10 बजे जीआरपी थाने में शिकायत दी। उसने बताया आरोपी उसे बातों में उलझाकर उसकी मासूम बेटी को अपने साथ ले गया। महिला अपनी बेटी के साथ दरगाह की जियारत करने आई थी। अपहरण की शिकायत मिलते ही जीआरपी ने सक्रियता दिखाई। जीआरपी ने अजमेर रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसमें आरोपी बच्ची को ले जाते हुए दिखा।
Rajasthan: बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, पोकरण रेलवे स्टेशन पर मिले लेटर से मचा हड़कंप ट्रेन की चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा
पुलिस ने अपहरण की घटना के 8 घंटे बाद ही आरोपी को अहमदाबाद पहुंचने से पहले ही दबोच लिया। पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन की चेकिंग के दौरान आरोपी पकड़ा गया और पुलिस ने मासूम को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। शाम तक मासूम और आरोपी को लेकर टीम अजमेर वापस आएगी। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इस घटना को क्यों अंजाम दिया। मासूम बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है।