scriptएडीए कार्यसमिति की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर | 25 proposals will be approved in ADA working committee meeting | Patrika News
अजमेर

एडीए कार्यसमिति की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

बैठक आज

अजमेरFeb 10, 2020 / 09:16 pm

bhupendra singh

एडीए कार्यसमिति की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ada

अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण ADA की कार्य समिति working committeeकी बैठक meetingमंगलवार को आयुक्त गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी। बैठक में 25 प्रस्तावों 25 proposals पर चर्चा कर मंजूरी approved दी जाएगी। बैठक में एजी/ एएजी को भुगतान किए जाने बाबत। नारेली स्थिति हाडी रानी बटालियन की समस्त भूमि पुलिस के नाम दर्ज करवाने प्रस्ताव पर चर्चा होगी यह भूमि वर्तमान में ग्राम पंचायत नारेली,हाडी रानी बटालियन, प्राथमिक विद्यालय तथा अजमेर विकास प्राधिकरण के नाम दर्ज है। प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में व्यावसायिक भूखंड/आवासीय फ्लैट भखंड एवं आवासीय भूखंडों की नीलामी के लिए प्रारम्भिक बोली दर निर्धारण के लिए गठित समिति का अनुमोदन। एसओपी में संशोधन का अनुमोदन किया जाएगा।
विभिन्न बैंकों में संधारित एडीए खातें/एफडीआर के विरुद्ध ओवर ड्राफ्ट/ ऋण लेने के लिए आयुक्त को अधिकृत करने। पेट्रेाल पम्प के प्रयोजनार्थ दो आवंटी के भू-उपयोग परिवर्तन का प्रस्ताव, एडीए के जोनल डवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए एडंएफ व बजट पुनर्वियोजन की स्वीकृति। सामुदायिक भवन के किराए में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का अनुमोदन।
ब्यावर रोड की चौड़ाई बढ़ाए जाने के एएंडएफ जारी करने बाबत। भू- रूपांतरण के लिए प्रस्तावित भूमियों पर कई जगह आजने-जाने के लिए कदिमी रूप में दर्ज सरकारी भूमि रास्ते के रूप में कीमतन दिए जाने बाबत। विजयाराजे सिंधिया नगर में सीवरेज लाइन बिछाने की स्वीकृति निरस्त किए जाने। जेएनएनयूआरएम योजना के तहत अजमेर-पुष्कर में शेष बचे कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए व्यय राशि की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने। पंचशील स्थित निर्माणाधीन सीवेज पंपिग स्टेशन का स्थान परिवर्तन करने। पृथ्वीराज नगर योजना में किए गए विद्युतीकरण कार्य में कुछ सामग्री के 50 प्रतिशत से अधिक उपयोग की स्वीकृति का प्रस्ताव। विभिन्न स्थानों पर अस्थाई रोशन के कार्य के लिए दरों में बढ़ोतरी। सेवानिवृत कार्मिकों का सेवा काल बढ़ाने,संविदा कर्मियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान। कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस, उपहार तथा मिठाइयां आदि दिए जाने के प्रस्ताव। न्यायालयों में पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति का प्रस्ताव,बलवंता फील्ड फायरिंग रेंज ग्राम बलवंता का संशोधित अनापत्ति प्रमाप पत्र 5 से बढ़ाकर 7 वर्ष करने। दरगाह कमेटी को शैक्षणिक प्रयोजनार्थ भू-उपयोग परिवर्तन का प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Ajmer / एडीए कार्यसमिति की बैठक में 25 प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

ट्रेंडिंग वीडियो