scriptAhmedabad: मानव तस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार | wanted Woman in human trafficking case arrested from Hyderabad | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: मानव तस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार

wanted Woman in human trafficking case arrested from Hyderabad

अहमदाबादJan 02, 2023 / 10:06 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार

Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार,Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार,Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार,Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार,Ahmedabad: मानवतस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार

अहमदाबाद. शहर के गोमतीपुर थाना इलाके से एक चार महीने की बच्ची का अपहरण करने के बाद उसे दो लाख रुपए में हैदराबाद में बेचने के मामले में वांछित एक महिला आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है।पकड़ी गई महिला आरोपी का नाम नंदिनी उर्फ अनुषा मुडावत (35) है।

वह तेलंगाना के हैदराबाद की रहने वाली है। क्राइम ब्रांच के अनुसार 17 फरवरी 2022 को गोमतीपुर मनपा कार्यालय के पास फुटपाथ पर चारपाई में सो रही 4 महीने की बच्ची पूजा का चिराग, सोमेश, विजय और किंजल ने ऑटो रिक्शा में अपहरण कर लिया था। ये लोग इसे लेकर उर्मिला नाम की महिला के साथ वर्षा नाम की महिला के पास पहुंचे। वर्षा और उसका पति इन लोगों को कार में हैदराबाद ले गया। जहां वर्षा ने नंदिनी का संपर्क कराकर नंदिनी को यह बच्ची एक लाख रुपए में बेची थी। आरोप है कि नंदिनी ने अन्य आरोपी राम्याश्रावणी और अंजू के जरिए दामोदर नाम के युवक का संपर्क किया और उसके जरिए अशोक नाम के युवक को दो लाख रुपए में बच्ची को बेचा था। इस मामले में पुलिस ने अशोक को गिरफ्तार कर उसके पास से बच्ची को बरामद कर लिया गया था। 11 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नंदिनी फरार थी। उसके हैदराबाद में होने की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच के लिए उसे एएचटीयू टीम को सौंपा है।

Hindi News/ Ahmedabad / Ahmedabad: मानव तस्करी मामले की वांछित महिला हैदराबाद से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो