गौरतलब है कि ट्रेन संख्या 12009/10 मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर केपिटल शताब्दी एक्सप्रेस में यह कोच 10 मई तक रहेगा। विस्टाडोम कोच में कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां, कांच की खुली छतें, घूमने वाली सीटें और एक ऑब्जर्वेशन लाउंज है, जिससे यात्री बाहरी सुंदर नज़ारों का लुत्फ उठा रहे हैं।
शताब्दी एक्सप्रेस में विस्टा डोम कोच में आरक्षण के लिए विस्टा डोम कोच की बुकिंग ट्रेन संख्या 02009/02010 के रूप में उपलब्ध है। पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खुलेगी। इससे पूर्व भी अहमदाबाद से केवडिया (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी ) तक चलाई जाने वाली ट्रेन में लगाए गए हैं ताकि यात्री इस कोच में बैठे-बैठे ही स्टेच्यू ऑफ यूनिटी और प्रकृति का नजारा देख सकें।
अहमदाबाद स्टेशन पर “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” अहमदाबाद स्टेशन पर “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” योजना का प्रारंभ हो गया है। इसके चलते ही इस स्टेशन पर “हैन्डलूम कारपेट एवं अन्य फ्लोरिंग प्रॉडक्ट” का एक स्टॉल लगाया गया है। अहमदाबाद के मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन के अनुसार इस योजना का लक्ष्य यात्रियों को बेहतर गुणवत्ता वाले स्थानिक उत्पादों को उपलब्ध कराना है। अहमदाबाद स्टेशन पर कॉनकोर्स हॉल में गेट नं.1 के पास यह स्टॉल लगाया गया है। यह स्टॉल आगामी 15 दिनों के लिए 500 रुपए की टोकन राशि पर आवंटित किया गया है। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव, स्टेशन मेनेजेर अनुराग शिब्बू, सहायक वाणिज्य प्रबंधक हितेश जोशी सहित समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।