scriptमल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगेंगे कई तरह के चार्ज | V.S. Multi-specialty hospital will have various charges | Patrika News
अहमदाबाद

मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगेंगे कई तरह के चार्ज

वीएस अस्पताल परिसर में…ओपीडी शुल्क सौ रुपए! अगले माह लोकार्पण संभव

अहमदाबादJul 11, 2018 / 09:50 pm

Omprakash Sharma

V.S. Multi-specialty hospital will have various charges

File photo

अहमदाबाद. शहर के मनपा संचालित वीएस अस्पताल में तैयार हो रहे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीज को कई तरह के चार्ज चुकाने पड़ सकतें हैं। इसमें ओपीडी कंसल्टेशन के लिए कम से कम सौ रुपए हैं। इसके अलावा पलंग, ऑपरेशन चार्ज भी लगभग तय कर दिया गया है जो, अन्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की तुलना में कम है।
अस्पताल परिसर में करीब छह सौ करोड़ की लागत से तैयार हो रही सत्रह मंजिला (दो मंजिल बेजमेंट समेत) इमारत अंतिम चरण में है। इसमें से कुछ भाग का लोकार्पण अगस्त माह में होने की संभावना है। इसमें मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की संभावित सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार प्रशासन ने मल्टीस्पेशलिटी के तौर पर विविध चार्ज भी तय किए हैं। इसमें ओपीडी कन्सल्टेशन का चार्ज सौ रुपए होगा, जो सात दिन तक चलेगा। इसके बाद फॉलोअप के रूम में ५० रुपए देय होंगे। डेढ़ हजार पलंगों की क्षमता वाले व आधुनिक सुविधाओं से संपन्न अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती होने की फीस भी प्रतिदिन ३०० रुपए के आसपास है, जो फिलहाल पुरानी इमारत में लगभग निशुल्क है। स्पेशल और डीलक्स रूम के पलंगों का शुल्क १५०० से २५०० हजार रुपए वसूला जा सकता है। १५०० में से तेरह सौ पलंग जनरल वार्ड और दो सौ रुपए स्पेशल और डीलक्स रूम की श्रेणी में तैयार हुए हैं। सूत्रों के अनुसार तैयार हो रहे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में कई तरह के चार्ज लगेंगे। हालांकि ये अन्य मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों से कम होंगे। बताया गया है प्रशासन ने अस्पताल के उपचार, निदान और ऑपरेशन जैसे चार्ज तय किए हैं।
भर्ती मरीजों के ऑपरेशन चार्ज अलग से होगा। इसमें जनरल वार्ड में भर्ती मरीज का ऑपरेशन राहत दर पर तो अन्य वार्ड (स्पेशल या सुपर डीलक्स) के पलंगों पर भर्ती मरीज के ऑपरेशन का चार्ज अधिक हो सकता है। अस्पताल में ३२ ऑपरेशन थिएटर तैयार किए जा रहे हैं जो सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। माना जा रहा है कि आगामी अगस्त माह में इमारत की ग्राउंड फ्लोर और प्रथम फ्लोर पर ओपीडी, रेडियोलोजी तथा बारह से चौदह फ्लोर तक रेसिडेंट चिकित्सकों को आवास के लिए उद्घाटन कर दिया जाएगा। अस्पताल के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के आने की भी संभावना है।

Hindi News / Ahmedabad / मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में लगेंगे कई तरह के चार्ज

ट्रेंडिंग वीडियो