script24 तक चलेगा फ्लावर शो, प्री-वेडिंग शूटिंग भी | Patrika News
अहमदाबाद

24 तक चलेगा फ्लावर शो, प्री-वेडिंग शूटिंग भी

अंतिम दो दिन समय में किया बदलाव, वेब सीरीज तथा मूवी, विज्ञापनों की शूटिंग के लिए चुकाने होंगे एक लाख – पांच दिनों में पहुंच चुके हैं 3.25 लाख लोग

अहमदाबादJan 09, 2025 / 11:31 pm

Omprakash Sharma

Flower show

अहमदाबाद शहर के साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित अहमदाबाद इंटरनेशनल फ्लावर शो को दो और दिन बढ़ा दिया गया है। अब यह 24 जनवरी तक चलेगा।मनपा के मुताबिक फ्लावर शो 22 जनवरी को आम लोगों के लिए सुबह नौ बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहेगा वहीं 23 और 24 जनवरी को इसका समय सुबह साढ़े 9 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक रहेगा।
फ्लावर शो में प्री वेडिंग शूटिंग भी की जा सकेगी। इसके लिए 25 हजार रुपए शुल्क निर्धारित की गई है। साथ ही वेब सीरीज, मूवी और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए एक लाख रुपए चुकाने होंगे। फ्लावर शो को देखने पिछले पांच दिनों में लगभग 3.25 लाख लोग पहुंच चुके हैं।मनपा के अनुसार अब आगामी 22 जनवरी तक इस फ्लावर शो में सुबह सात से आठ बजे तक इच्छुक परिवार प्री वेडिंग शूटिंग कर सकता है। इसके लिए 25 हजार रुपए शुल्क देनी होगी। इस शूटिंग के दौरान परिवार के 10 व्यक्तियों को प्रवेश दिया जा सकेगा। इस अवधि में प्रीमियम टाइम सुबह आठ से नौ बजे और रात 10.30 से 11.30 बजे तक रहेगा। आम लोगों के लिए सुबह नौ बजे से रात 10.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा।
मनपा के अनुसार 23 व 24 जनवरी को वेब सीरीज, मूवी व विज्ञापन शूटिंग का समय सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक रहेगा। इसके लिए एक लाख रुपए शुल्क निर्धारित की गई है। इस शूटिंग के दौरान 25 व्यक्तियों तक प्रवेश दिया जा सकेगा। इस अवधि में प्री वेडिंग शूटिंग का समय सुबह सात से नौ जे तक रहेगा। शाम छह से रात बारह बजे तक (प्रति स्लॉट एक घंटा) शूटिंग की शुल्क 35 हजार रुपए निर्धारित की गई है।

Hindi News / Ahmedabad / 24 तक चलेगा फ्लावर शो, प्री-वेडिंग शूटिंग भी

ट्रेंडिंग वीडियो