scriptअहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज | Unlock 1.0, Ahmedabad city, Bridge open, Vehicle, Ahmedabad news, | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज

Unlock 1.0, Ahmedabad city, Bridge open, Vehicle, Ahmedabad news,

अहमदाबादJun 02, 2020 / 12:12 am

nagendra singh rathore

अहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज

अहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज

अहमदाबाद. कोरोना वायरस का कहर शहर में थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए शहर के जो सभी ब्रिज बंद किए गए थे। उन्हें केन्द्र सरकार की ओर से एक जून से लागू किए गए अनलॉक के पहले दिन ही फिर से खोल दिया गया।
गुजरात सरकार के निर्देश पर अहमदाबाद महानगर पालिका ने बीते कई दिनों से बंद शहर के ब्रिजों को सोमवार से फिर से खोल दिया है। इसके चलते इन ब्रिजों पर वाहनों की अच्छी खासी आवाजाही देखने को मिले। ये वाहनों की भीड़ से फिर गुलजार दिखाई दिए।
शहर से गुजर रही साबरमती नदी के कारण शहर दो हिस्सों में विभाजित है। इन इन ब्रिजों के माध्यम से ही अहमदाबाद का पूर्वी इलाका और पश्चिमी क्षेत्र एक-दूसरे से जुड़ता है।
फिर से ब्रिजों को खोले जाने के चलते सरदारब्रिज, गांधीब्रिज, नेहरूब्रिज, दधीचि ब्रिज पर भी वाहनों की चहल-पहल दिखाई दी।
गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से सात ब्रिजों में से पांच को बंद किया गया था। बैंक, ऑफिस व अन्य दुकानों पर भी लोग कोरोना के कारण सतर्क दिखाई दिए। सिर्फ सुभाषब्रिज और एलिसब्रिज ही खुले रखे गए थे।
अहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद के अनलॉक होते ही फिर गुलजार हुए शहर के ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो