. पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे संरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सतर्कता के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो रेलकर्मियों को मण्डल रेल प्रबंधक-अहमदाबाद तरुण जैन ने प्रमाणपत्र से सम्मानित किया ।
वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ए.वी. पुरोहित के अनुसार कोचीग डिपो-अहमदाबाद के टेक्नीशियन अशोक चंदू ने ट्रेन संख्या 20823 (पुरी-अजमेर एक्स्प्रेस) के कोच में रोलिंग परीक्षण के दौरान साउथ वेस्ट प्राइमरी आउटर स्प्रिंग को टूटी हुई देखा। उन्होंने इसकी जानकारी अपने पर्यवेक्षक को दी। यह सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था। इस अवस्था में कोच को चलाना असुरक्षित था। इसके चलते ट्रेन को 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गंतव्य तक जाने की अनुमति प्रदान की गई। यह उनकी सतर्कता के कारण रेल दुर्घटना को होने से बचाया गया।
पालनपुर के मालगार्ड श्रीरेंवत राम लोको संख्या 12654 में कार्यरत थे । गाड़ी को पालनपुर से वाया भीलड़ी होते हुए महेसाणा के लिए कार्य कर रहे थे । धिनोज यार्ड के लाइन नं. 01 में गाड़ी का आगमन सुबह 09.50 बजे हुआ। गाड़ी को यार्ड में प्रवेश करते समय गार्ड को झटका महसूस हुआ। गाड़ी का फाउलिंग मार्क साफ लार चेक किया तो पाया कि, रेल फ्रेक्चर है। मालगार्ड रेंवत राम ने तुरंत उप स्टेशन अधीक्षक-धीनोज को सूचित किया। जांच में पाया कि लाइन नं. 01 को गाड़ी लेने के लिए अनफिट किया गया। इस प्रकार अशोक चंदू टेक्नीशियन-अहमदाबाद कोचीग डिपो तथा रेंवत राम, मालगार्ड -पालनपुर सजगता के कारण होने वाली संभावित दुर्घटना को टाला गया।