मुनि कुलदीपकुमार और मुनि मुकुलकुमार के सानिध्य में शपथ ग्रहण समारोह में निवर्तमान अध्यक्ष चांद छाजेड़ ने नई अध्यक्ष हेमलता परमार को शपथ दिलाई। बाद में पूरी टीम का शपथ ग्रहण त्याग और सामूहिक तपस्या से करवाया गया। 452 लोगों ने नींवी तप किया।इस अवसर पर मुनि कुलदीपकुमार ने कहा कि जैन धर्म का नवीनतम संस्करण तेरापंथ धर्म संघ है। सेवा, श्रद्धा, समर्पण, श्रम का सामंजस्य, सहिष्णुता, विनम्रता के संस्कार अपने भीतर होने चाहिए। पद को भार नहीं, उपहार समझें। ज्ञान, दर्शन, चरित्र व क्षमा की साधना करनी और हमेशा गुरु व संघ के प्रति समर्पण रखना चाहिए।
मुनि मुकुलकुमार ने सभी को पचरंगी तप व अट्ठाई तप करने की प्रेरणा दी। नींवी तप के सहयोगी लालचंद-झमकू देवी की स्मृति में भेरूलाल मोहनलाल चोपड़ा परिवार काे साहित्य व शॉल से सम्मान किया गया।
अध्यक्ष परमार ने सभी को जैन तत्वज्ञान और तत्व दर्शन की परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की कार्यकारिणी सदस्य अदिती सेखानी, छीतरमल मेहता, महेंद्र, पिस्तादेवी छाजेड़, लाड़ बाफना, मंजू लुक्कड़, बबीता कोठारी, अंजू दुग्गड़, मनीषा खंतग, वीणा तातेड, बबीता भंसाली व अन्य उपस्थित रहे।