scriptअहमदाबाद में गणेश विसर्जन के लिए साठ कुंड | Sixty Kund for Ganesh immersion in Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में गणेश विसर्जन के लिए साठ कुंड

एक दर्जन से अधिक क्रेन की भी व्यवस्था

अहमदाबादSep 02, 2019 / 10:22 pm

Omprakash Sharma

अहमदाबाद में गणेश विसर्जन के लिए साठ कुंड

अहमदाबाद में गणेश विसर्जन के लिए साठ कुंड

अहमदाबाद. गणेश महोत्सव सोमवार से शुरू हो गया। दस दिन चलने वाले इस उत्सव की पहले दिन से ही धूम रही। इस बीच महानगरपालिका प्रशासन की ओर से इस वर्ष विसर्जन के लिए साठ कुंड तैयार किए जा रहे हैं। संख्या की दृष्टि से देखें तो अब तक ये कुंड सबसे अधिक होंगे।
साबरमती नदी में प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध के चलते महानगरपालिका शहर के विविध भागों में ६० कृत्रिम कुंड बनाने जा रही है। इनमें से इन्दिराब्रिज के नीचे सबसे बड़ा कुंड तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा अचेर के निकट, पालडी में और नवरंगपुरा में वल्लभसदन में भी बड़े कुंड तैयार किए जा रहे हैं। इस वर्ष शहर में गणपति की अधिक मूर्तियां स्थापित की गईं हैं जिसे ध्यान में रख कर सबसे अधिक कुंड पश्चिम जोन में तैयार किए जा रहे हैं। पश्चिम जोन में सोलह कुंड तैयार होंगे। इसके अलावा मध्यजोन में पन्द्रह, दक्षिण-पश्चिम में पांच, उत्तर पश्चिम जोन में पांच, उत्तर जोन में नौ, दक्षिण जोन में छह और पूर्व जोन में चार कृत्रिम कुंड तैयार किए जा रहे हैं। शहर में गणपति की मूर्तियों के विसर्जन के दौरान मनपा की ओर से विविध जगहों पर लगभग पन्द्रह क्रेन की व्यवस्था भी की जा रही है। एक कुंड तैयार करने के पीछे पीछे लगभग चार से साढ़े चार लाख रुपए के आधार पर साठ कुंडों के लिए लगभग पांच करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में गणेश विसर्जन के लिए साठ कुंड

ट्रेंडिंग वीडियो