पार्वती माताजी का पौराणिक स्थान भी रहेगा ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजय सिंह चावड़ा के मुताबिक सोमनाथ मंदिर के समीप पार्वती माताजी का पौराणिक स्थान उसी स्थिति में रखा जाएगा। सोमनाथ मंदिर के सामने यज्ञशाला के समीप 21 करोड़ रुपए के खर्च से सफेद मार्बल से पार्वती माताजी के मंदिर का निर्माण होगा।
शीघ्र शुरू होगा निर्माण कार्य सूरत के हीरा व्यापारी भीखूभाई धामलिया ने पार्वती मंदिर के निर्माण का संकल्प किया था। मंदिर के निर्माण का खर्च भी वही दान करेंगे। शीघ्र ही मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
– पी.के. लहेरी, सचिव, सोमनाथ ट्रस्ट