senior MLA Yogesh Patel appointed protem speaker of Gujarat assembly राज्यपाल देवव्रत ने की नियुक्ति, 8वीं बार चुने गए हैं विधायक20 दिसंबर को होगा विधानसभा का पहला सत्र
अहमदाबाद•Dec 14, 2022 / 10:24 pm•
nagendra singh rathore
Gujarat: वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, 19 को शपथ लेंगे नए विधायक
Ahmedabad. 15वीं Gujarat assembly के लिए निर्वाचित हुए सभी विधायक 19 दिसंबर को विधायक पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राज्य के वरिष्ठ विधायक Yogesh Patel को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। 76 वर्षीय पटेल 8 वीं बार विधायक चुने गए हैं। वे राज्य के सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाएंगे। इसके लिए विधायकों को 19 दिसंबर दोपहर 12 बजे विधानसभा में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत की मंजूरी से प्रोटेम स्पीकर के रूप में योगेश पटेल की नियुक्ति और 19 दिसंबर को विधायकों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी कर दी है।
राज्यपाल ने 15वीं Gujarat Assembly का पहला सत्र 20 दिसंबर की सुबह 10 बजे बुलाने का भी आह्वान किया है। इसकी मंजूरी भी दी है। नए सत्र में उपस्थित रहने से पहले विधायकों का शपथ लेना जरूरी है जिससे 19 दिसंबर को उन्हें शपथ दिलाई जाएगी। विधानसभा में नए अध्यक्ष का चयन न हो तब तक विधानसभा के अध्यक्ष की जिम्मेदारी योगेश पटेल संभालेंगे।
ज्ञात हो कि Gujarat Assembly के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान हुुआ। 8 दिसंबर को आए परिणाम में भाजपा ने 182 में से रेकॉर्ड 156 सीटें जीतकर अब तक के सभी रेकॉर्ड तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित किया है। कांग्रेस पार्टी को 17, आम आदमी पार्टी को पांच सीटें हाथ लगी हैं। तीन सीटों पर निर्दलीय विधायक जीते हैं। एक विधायक समाजवादी पार्टी से चुना गया है।
Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: वरिष्ठ विधायक योगेश पटेल प्रोटेम स्पीकर नियुक्त, 19 को शपथ लेंगे नए विधायक