scriptराजकोट : भादर-१ डेम का जलस्तर बढ़ा | Rajkot : Water level increas of Bhadar-1 DEM | Patrika News
अहमदाबाद

राजकोट : भादर-१ डेम का जलस्तर बढ़ा

सौनी योजना के तहत नर्मदा से जलापूर्ति बंद

अहमदाबादJul 23, 2019 / 10:50 pm

Gyan Prakash Sharma

Bhadar-1 DEM

Bhadar-1 DEM

राजकोट. राजकोट, गोंडल एवं जेतपुर को जलापूर्ति करने वाले भादर-१ डेम में बारिश के पानी की आवक शुरू होने से सौनी योजना के तहत नर्मदा से मिलने वाले पानी की आवक बंद की गई है। कुल ३४ फीट गहराई वाले इस डेम में पिछले २४ घंटों के दौरान मंगलवार को २.९२ फीट पानी की आवक हुई है। इस कारण जल स्तर बढ़कर ११.७० फीट पर पहुंच गया है।
भादर-१ एवं मच्छु-१ डेम सहित कुल ९ डेमों का जल स्तर बढ़ा है। भादर-१ डेम स्थल पर पिछले २४ घंटों के दौरान पौने तीन इंच (६६ मिलीमीटर) बारिश दर्ज की गई है।
राजकोट महानगर पालिका (मनपा) एवं राजकोट सिंचाई विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले २४ घंटों के दौरान नौ डेमों का जलस्तर बढ़ा है, जिसमें सबसे अधिक भादर-१ डेम में २.९२ फीट पानी की आवक हुई है। इसके अलावा आजी-२ में ०.३३ फीट, भादर-२ में ०.४९ फीट, कर्णुकी में १८.५० फीट, मोरबी जिले में मच्छु-१ में ०.७५, मच्छु-२ में ०.१२, बंगावडी में १.९१, ब्राह्मणी-२ में ०.३३ एवं वढवाण भोगावो-२ (धोरीधजा) डेम में ०.४० फीट पानी की आवक हुई है।

Hindi News / Ahmedabad / राजकोट : भादर-१ डेम का जलस्तर बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो