राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अशोक कुमार यादव और जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमकर सिंह के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस के एसओजी के पुलिस निरीक्षक (पीआई) एफ ए पारगी और टीम ने जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।
इस दौरान रंगपर गांव के पाटिए के पास से बांग्लादेश की राजधानी ढाका के जोशर जिले के मोनीरापुर पुलिस स्टेशन इलाके के मूल निवासी सोहिल हुसैन (30) और विपोन हुसैन (28) को गिरफ्तार किया गया। ये दोनों व्यक्ति रंगपर गांव के पाटिए के पास की एक सोसाइटी में भूपत भरवाड के घर में किराए पर रह रहे हैं। इस संबंध में पुलिस ने घर के मालिक से भी पूछताछ की।
एजेंट के माध्यम से आए थे दोनों : एसपी
एसपी हिमकर सिंह ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए इन दोनों बांग्लादेशियों से गहन पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये दोनों घुसपैठिए एजेंट के माध्यम से बांग्लादेश से यहां पहुंचे थे। एजेंट के बारे में जांच की जा रही है।
जंगल के रास्ते से सीमा पार कर ट्रेन से पहुंचे
पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये दोनों बांग्लादेशी घुसपैठिए जंगल के रास्ते से सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए थे। बाद में वे कोलकाता पहुंचे। वहां से हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन से अहमदाबाद पहुंचे थे। इसके बाद पता चला कि वे सौराष्ट्र में आए थे।
फैक्ट्री मालिक से भी की जाएगी पूछताछ
बिना किसी सबूत के दोनों घुसपैठिए रंगपर गांव के पाटिए के पास रहकर एक फैक्ट्री में काम करने लगे। इन दोनों को बिना किसी आधार-सबूत के नौकरी पर रखने वाले फैक्ट्री मालिक से भी पुलिस की ओर से पूछताछ की जाएगी। एसओजी के पीआई एफ ए पारगी के पीएसआई भानु मियात्रा और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के पीआई एम जे चौधरी व एसओजी की टीम ने कार्रवाई की।
अवैध रूप से रह रही महिला को भी पकड़ा
राजकोट. ग्रामीण एसओजी की टीम ने रंगपर गांव के पाटिए के पास अवैध रूप से रह रही एक महिला को भी रंगपर गांव के पास से पकड़ा। ग्रामीण एसओजी की टीम को दो बांग्लादेशी घुसपैठियों से पूछताछ में पता लगा कि रंगपर गांव के पाटिया के पास एक सोसाइटी में एक बांग्लादेशी महिला अवैध रूप से रह रही है। इस स्थान पर संदिग्धों की जांच की जा रही थी, तभी संदिग्ध बांग्लादेशी महिला रीना बिस्वास (34)अवैध रूप से वहां पाई गई। उसे महिला पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा गया। उससे पूछताछ शुरू की गई है।