scriptAhmedabad: वेजलपुर थाने का पीएसआई 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार | PSI of Ahvejalpur police station arrested while taking bribe of 80 thousand rupees | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad: वेजलपुर थाने का पीएसआई 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी ने जाल बिछाकर थाने के पीछे होटल के पास से पकड़ा

अहमदाबादOct 26, 2024 / 11:21 pm

nagendra singh rathore

PSI
अहमदाबाद शहर के वेजलपुर थाने के पुलिस उपनिरीक्षक प्रग्नेशकुमार व्यास (53) को गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है। शिकायत के आधार पर शनिवार को वेजलपुर थाने के पीछे ही भाग्योदय होटल के आगे जाल बिछाकर रंगेहाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।
एसीबी के तहत शिकायतकर्ता के पुत्र के विरुद्ध वेजलपुर थाने में एक मामला दर्ज है। इस मामले में शिकायतकर्ता के पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद उससे मारपीट नहीं करने, रिमांड के दौरान उसे ज्यादा परेशान नहीं करने के एवज में आरोप है कि पीएसआई प्रग्नेश कुमार व्यास ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।

शिकायत मिलने पर एसीबी ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता ने उस समय 80 हजार रुपए देने की तैयारी दर्शायी थी, जिस पर आरोपी ने यह राशि शनिवार को देने के लिए कहा था। बाकी के 20 हजार रुपए बाद में देने को कहा।शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इसके आधार पर एसीबी अहमदाबाद शहर के पीआई आर आई परमार एवं उनकी टीम ने थाने के पास ही जाल बिछाया जहां आरोपी पीएसआई को रिश्वत के 80 हजार रुपए लेते रंगेहाथों धर दबोचा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: वेजलपुर थाने का पीएसआई 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो