एसीबी के तहत शिकायतकर्ता के पुत्र के विरुद्ध वेजलपुर थाने में एक मामला दर्ज है। इस मामले में शिकायतकर्ता के पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद उससे मारपीट नहीं करने, रिमांड के दौरान उसे ज्यादा परेशान नहीं करने के एवज में आरोप है कि पीएसआई प्रग्नेश कुमार व्यास ने एक लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत मिलने पर एसीबी ने की कार्रवाई
शिकायतकर्ता ने उस समय 80 हजार रुपए देने की तैयारी दर्शायी थी, जिस पर आरोपी ने यह राशि शनिवार को देने के लिए कहा था। बाकी के 20 हजार रुपए बाद में देने को कहा।शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी। इसके आधार पर एसीबी अहमदाबाद शहर के पीआई आर आई परमार एवं उनकी टीम ने थाने के पास ही जाल बिछाया जहां आरोपी पीएसआई को रिश्वत के 80 हजार रुपए लेते रंगेहाथों धर दबोचा।