दूसरे चरण में गांधीनगर मेट्रो पहुंचेगी
राज्य की राजधानी गांधीनगर को मेट्रो के दूसरे चरण में अहमदाबाद के साथ जोड़ा जाएगा, जो अहमदाबाद मेट्रो के प्रथम चरण का विस्तार होगा। इस चरण में दो कॉरिडोर हैं, जिनमें 22.8 किलोमीटर का मोटेरा स्टेडियम से महात्मा मंदिर का रूट है। इसमें 20 स्टेशन हैं, जबकि गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू) से गिफ्ट सिटी का 5.4 किलोमीटर का रूट होगा, जिसमें 2 स्टेशन हैं। कुल 28.26 किलोमीटर के ये समग्र रूट एलिवेटेड होंगे।