scriptअहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 10-11 पर लगी लिफ्ट | Passenger lift installed at ahmedabad railway station | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 10-11 पर लगी लिफ्ट

यात्रियों को होगी आसानी

अहमदाबादJan 05, 2019 / 10:26 pm

Pushpendra Rajput

DRM-ahmedbad

अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 10-11 पर लगी लिफ्ट

अहमदाबाद. अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से प्लेटफार्म नंबर 10-11 पर लिफ्ट लगाई गई है, जिससे अब बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को पहुंचने में आसानी होगी। शनिवार को अहमदाबाद पश्चिम से सांसद किरीट सोलंकी ने इस लिफ्ट का लोकार्पण किया। साथ ही स्टेशन के नौ प्लेटफार्म पर नए ट्रेन इंडीकेटर और कोच गाइडेन्स प्रणाली का भी प्रारंभ किया गया है। प्लेटफार्म नंबर एक, ग्यारह व बारह को छोड़कर सभी प्लेटफार्म पर 1.80 करोड़ रुपए की लागत से कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं। जहां प्लेटफार्म नंबर एक को विकास कार्य के चलते पचास दिनों के लिए बंद किया गया है। वहीं प्लेटफार्म नंबर 11-12 पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट और अन्य विकास कार्य के चलते कोच गाइडेंस नहीं लगाए गए। प्लेटफार्म नंबर एक, ग्यारह व बारह को छोड़कर सभी प्लेटफार्म पर 1.80 करोड़ रुपए की लागत से कोच गाइडेंस सिस्टम लगाए गए हैं।
सोलंकी ने अहमदाबाद स्टेशन परिसर में स्मारक के तौर पर राष्ट्रध्वज भी शुभारंभ किया, जो 100 फीट ऊंचा है। इस मौके पर सोलंकी ने कहा कि अहमदाबाद मंडल पर यात्रियों सुविधाओं से संबंधित कई कार्य किए जा रहे हैं। मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार ने बताया कि अहमदाबाद स्टेशन को हेरिटेज लुक देने का कार्य तेजी से चल रहा है। साथ ही प्लेटफार्म नंबर एक को और बेहतर बनाया जा रहा है। मणीनगर की ओर फुटओवरब्रिज को हटाकर नया बनाया जा रहा है, जिससे यात्री आसानी से अन्य प्लेटफार्म पर भी जा सकेंगे। मौजूदा समय में अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 8-9 को छोड़कर सभी प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाई जा चुकी हैं। इन प्लेटफार्म पर लिफ्ट लगाने का कार्य प्रगति पर है। इस मौके पर महापौर बिजल पटेल भी मौजूद थी।
ब्लॉक के चलते तीन मेमू ट्रेनें आंशिक रद्द
वडोदरा. गोधरा-रतलाम सेक्शन में लीमखेडा व मंडल महुडी के बीच ब्रिज नं. 5 पर गर्डर रिप्लेसमेंट के कार्य के चलते शनिवार को ब्लॉक लिया गया है। 5 जनवरी को वडोदरा मंडल में 3 मेमू ट्रेनें आंशिक से रद्द रहेगी।
ट्रेन नंबर 69117 वडोदरा- दाहोद मेमू गोधरा व दाहोद के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 69118 दाहोद- वडोदरा मेमू दाहोद व गोधरा के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 69189 आणंद- दाहोद मेमू गोधरा व दाहोद के बीच रद्द रहेगी।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म 10-11 पर लगी लिफ्ट

ट्रेंडिंग वीडियो