गुजरात समेत 3 राज्यों में सिर्फ 1.96 लाख टन मोटा अनाज उपलब्ध
केंद्र सरकार ने साल 2023 को घोषित किया है मोटा अनाज वर्ष
गुजरात समेत 3 राज्यों में सिर्फ 1.96 लाख टन मोटा अनाज उपलब्ध
राजेश भटनागर
अहमदाबाद. केंद्र सरकार के वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में भले ही मोटा अनाज को ब्रांड बनाने के साथ ही साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है लेकिन मौजूदा हालत में देश के 28 राज्यों में से गुजरात समेत मात्र 3 राज्यों में केवल 1.96 लाख टन मोटा अनाज उपलब्ध है। दो अन्य राज्यों में महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश शामिल हैं।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से पेश किए गए बजट में सरकार की ओर से मोटा अनाज उत्पादों की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांडिंग पर जोर देने की घोषणा की है।
इस वर्ष 16 जनवरी की स्थिति के अनुसार देश के केवल तीन राज्यों में भंडारण के रूप में उपलब्ध खाद्यानों में कुल 1.96 लाख टन मोटा अनाज उपलब्ध है। इसमें से गुजरात में 0.08 लाख टन, महाराष्ट्र में 1.61 लाख टन और मध्य प्रदेश में 0.27 लाख टन मौजूद है। गुजरात से राज्यसभा सदस्य शक्तिसिंह गोहिल समेत अन्य सांसदों की ओर से राज्यसभा में पूछे गए अतारांकित प्रश्न के उत्तर में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनीकुमार चौबे ने यह जानकारी दी है।
गुजरात में चार स्थानों पर साइलो निर्माणाधीन
गुजरात में चार स्थानों पर 50 हजार-50 हजार टन क्षमता के साइलो (अनाज आदि को सुरक्षित रखने का स्थल) निर्माणाधीन हैं। इनमें से इस वर्ष 6 दिसंबर तक अमरेली में 31 दिसंबर तक वडोदरा में और अगले वर्ष 30 जून तक संयुक्त तौर पर पालनपुर व सिद्धपुर में निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है।
…….
अधिकांश मक्का बिकती है खुले बाजार में
मोटा अनाज में प्रमुख तौर पर मक्का को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विभाग खरीद रहा है लेकिन बाजार मूल्य अच्छे होने और पोल्ट्री फार्म में भी मांग होने के कारण अधिकांश मक्का खुुले बाजार में बिकती है। विभाग ने खेड़ा, आणंद, अहमदाबाद, पंचमहाल, दाहोद जिलों से पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चावल खरीदे हैं। धान से चावल निकालकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) में उपयोग करते हैं।
– तुषार एम. धोलकिया, निदेशक नागरिक आपूर्ति विभाग, गुजरात
…………….
देश में कुल भंडारण किया हुआ खाद्यान (लाख टन में)
(16 जनवरी 2022 की स्थिति के अनुसार)
खाद्यान देशभर में गुजरात में
मोटा अनाज 1.96 0.08
चावल 241.23 1.66
गेहूं 314.12 3.58
धान 498.49 1.22
Hindi News / Ahmedabad / गुजरात समेत 3 राज्यों में सिर्फ 1.96 लाख टन मोटा अनाज उपलब्ध