स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बताया दुनिया का आठवां आश्चर्य स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखकर छठ पूजा के लिए घाट के लोकार्पण अवसर पर अहमदाबाद पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को दुनिया का आठवां आश्चर्य बताया। उन्होंने कहा कि गुजरात ने सरदार पटेल की प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को दुनिया का आठवां आश्चर्य स्थापित कर दिखा दिया है। इसे देखकर मानों लगता है कि इसे चारों तरफ से देखते रहें। उन्होंने देश भर के लोगों से अपील की कि अगर एक बार स्टेच्यू ऑफ यूनिटी नहीं देखा तो जीवन सफल नहीं होगा।
उन्होंने मीडिया को बताया कि विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा ने यह साबित किया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो भी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार के किसानों ने अपने लोह उपकरण देकर इस प्रतिमा के निर्माण में योगदान दिया है।