एम्स दिल्ली से एमबीबीएस की चाहत: जय
Ahmedabad. नीट-यूजी 2022 में 720 में से 706 अंक लाकर देश में 16वीं रैंक लाने वाले और छात्रों की श्रेणी में गुजरात में पहले स्थान पर आने वाले जय राज्यगुरू का कहना है कि उनकी चाहत दिल्ली एम्स से एमबीबीएस करने की है। आगे चलकर सर्जिकल में मास्टर डिग्री की तमन्ना है। जय बताते हैं कि उन्होंने तय किया था कि वे देश में टॉप-50 में जगह बनाएंगे, जिसमें वह सफल रहे हैं। जय का कहना है कि विद्यार्थियों को आत्मविश्वास रखते हुए फोकस स्टडी करनी चाहिए। ईमानदारी से मेहनत करनी चाहिए। एनसीआरटीई किताबें ही मुख्य आधार हैं, लेकिन जरूरत पडऩे पर अपना कॉन्सेप्ट क्लियर करने के लिए अन्य आधारों का भी सहारा लेना चाहिए। जय बताते हैं कि यह सफलता एक दिन का परिणाम नहीं है। बल्कि पूरे साल की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने शुरूआत दिन में दो घंटे पढ़ाई से की फिर धीरे-धीरे उसे बढ़ाकर छह घंटे फिर दिन के 10 घंटे किया। परीक्षा के दो महीने पूर्व से वे लगातार 12 घंटे पढ़ते थे। सोशल मीडिया से दो महीने पूरी तरह से दूर रहे।
महेसाणा निवासी जय के पिता डॉ.दीपक यूरोलॉजिस्ट हैं और मां डॉ.नीना गायनेकोलॉजिस्ट। बड़ी बहन सूरत से एमडी साइक्रियाटिस्ट कर रही हैं।