अहमदाबाद

Ahmedabad: कुबेरनगर में हिंदी सहित शहर में 12 नई स्कूल बनाएगी मनपा

स्कूल बोर्ड के वर्ष 2025-26 के बजट में घोषणा, 1143 करोड़ का बजट पेश

अहमदाबादJan 18, 2025 / 10:33 pm

nagendra singh rathore

अहमदाबाद महानगर पालिका संचालित नगर प्राथमिक शिक्षा समिति (स्कूल बोर्ड) ने शहर के कुबेरनगर इलाके में कुबेरनगर हिंदी शाला नंबर 1-2 सहित 12 नई मनपा स्कूल बनाने की घोषणा की है।शनिवार को मनपा स्कूल बोर्ड की सामान्य सभा में स्कूल बोर्ड के शासनाधिकारी डॉ.एल डी देसाई की ओर से पेश किए गए वर्ष 2025-26 के 1143 करोड़ के बजट में इसका प्रावधान किया गया है।

बजट की 91 फीसदी राशि वेतन, पेंशन पर होगी खर्च

बजट में 91.17 प्रतिशत यानि 1042.05 करोड़ रुपए वेतन और पेंशन पर खर्च होंगे। विद्यार्थी विकास, शिक्षा और शिक्षकों से जुड़ी प्रवृत्तियों पर 6.78 यानि 77.50 करोड़ का खर्च किया जाएगा। स्कूल और मूलभूत सुविधाओं पर 2.05 प्रतिशत यानी 23.44 करोड़ के खर्च का प्रावधान किया गया है।
शासनाधिकारी डॉ.एल.डी.देसाई ने बताया कि वर्ष 2025-26 के बजट के केन्द्र में विद्यार्थी, अभिभावक और स्कूल को रखा गया है। अभी मनपा में 5 माध्यम की 450 स्कूल हैं। इनमें 1.70 लाख विद्यार्थी और 43 हजार शिक्षक हैं। स्कूल बोर्ड की 129 स्कूलें स्मार्ट स्कूल हैं, इनमें 88 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पढ़ते हैं। भिक्षा नहीं शिक्षा मंत्र के तहत शहर में 13 सिग्नल स्कूल भी कार्यरत हैं, इनमें 148 विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में 12 नई स्कूलों को बनाने का कार्य प्रगति पर है। इसमें चांदलोडिया, असारवा, सरखेज, सैजपुर बोघा, राजपुर, वस्त्राल, निकोल, रामोल-हाथीजण, नवा नरोडा और गोमतीपुर इलाके शामिल हैं।

इन जगहों पर शुरू होंगी स्कूल

कुबेरनगर हिंदी शाला-1-2, कोतरपुर गुजराती स्कूल नंबर एक में नई मॉर्डन स्कूल, सरदारनगर अंग्रेजी स्कूल नंबर एक में नई मॉर्डन स्कूल, नरोडा वॉर्ड हंसपुरा (नरोडा-मुठिया) में नई मॉर्डन स्कूल, कालूपुर पब्लिक स्कूल, वटवा प्राथमिक स्कूल, भाईपुरा वॉर्ड में धीरज हाउसिंग में नई मॉर्डन स्कूल, राणीप वार्ड में मॉर्डन स्कूल, मणिनगर गुजराती शाला नंबर एक में नई मॉर्डन स्कूल, बहेरामपुरा शाला नंबर नौ में नई मॉर्डन स्कूल और असारवा में मराठी शाला नंबर दो शुरू की जाएगी। इसके अलावा पतरेवाली स्कूलों में नई स्कूल बनाई जाएंगी, जिसमें 147 कमरे होंगे।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad: कुबेरनगर में हिंदी सहित शहर में 12 नई स्कूल बनाएगी मनपा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.