scriptप्रत्येक शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे मोरारी बापू | Morari Bapu decided to donate 1 Lakh to each Martyrs | Patrika News
अहमदाबाद

प्रत्येक शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे मोरारी बापू

कहा, पूरा देश, राजनीतिक दल एकजुट रहे, नहीं हो राजनीति

अहमदाबादFeb 16, 2019 / 11:21 pm

Uday Kumar Patel

Murari Bapu Rama Katha

Murari Bapu Rama Katha

अहमदाबाद. प्रखर रामायणी व कथाकार मोरारी बापू ने जम्मू-कश्मीर जिले के पुलवामा के अवन्तीपोरा में आतंकी हमले में मारे गए आरपीएफ जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रत्येक शहीद परिवारों को एक-एक लाख रुपए की मदद की घोषणा की है।
इस कृत्य को कायरतपूर्ण व क्रूरतापूर्ण हमला बताते हुए उन्होंने कहा कि एक साधु के नाते उन्हें बहुत पीड़ा है।
शहीदों के परिजनों के प्रति हृदयपूर्वक संवेदना प्रकट करते हुए उन्होंने अपील की कि आपदा के इस क्षण में पूरा देश और सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर खड़े रहें। इस मुद्दे को लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं की जाए।
भावनगर में भी स्वयंभू बंद रहे बाजार

सीआरपीएफ पर आतंकी हमले के विरोध में भावनगर में शनिवार को बाजार स्वयंभू बंद रहे। व्यापारियों ने आंतकी के इस कृत्य को कायरतापूर्ण बताते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इन व्यापारियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी।
भावनगर में सभी बाजार सुबह 10 बजे तक खुले थे, लेकिन अलग-अलग इलाकों के व्यापारियों ने आपस में चर्चा कर दुकानें बंद करने की शुरुआत। ग्यारह बजे के बाद वोरा बाजार, देसाई शेरी, हवेली वाली शेरी, पीरछल्ला, के बाद एम जी रोड़ सहित सभी बाजार एक के बाद एक बंद होते चले गए। उधर जिले के महुवा, शिहोर, पालीताणा में भी बाजार बंद रहे।

Hindi News / Ahmedabad / प्रत्येक शहीद परिवारों को एक-एक लाख की मदद देंगे मोरारी बापू

ट्रेंडिंग वीडियो