भावनगर में सभी बाजार सुबह 10 बजे तक खुले थे, लेकिन अलग-अलग इलाकों के व्यापारियों ने आपस में चर्चा कर दुकानें बंद करने की शुरुआत। ग्यारह बजे के बाद वोरा बाजार, देसाई शेरी, हवेली वाली शेरी, पीरछल्ला, के बाद एम जी रोड़ सहित सभी बाजार एक के बाद एक बंद होते चले गए। उधर जिले के महुवा, शिहोर, पालीताणा में भी बाजार बंद रहे।