पीएम मोदी ने 30 को किया लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को अहमदाबाद शहर में मेट्रो रेल के प्रथम चरण में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर थलतेज से वस्त्राल गाम तक और एलिवेटेड नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर मोटेरा से एपीएमसी तक मेट्रो रेल का लोकार्पण किया था।
ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर 2 अक्टूबर से हुई थी आरंभ ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर 2 अक्टूबर से मेट्रो रेल सेवा आरंभ हुई थी। थलतेज, दूरदर्शन केंद्र, गुरुकुल रोड, गुजरात विश्वविद्यालय, कॉमर्स छह रास्ता, एसपी स्टेडियम, पुरानी हाईकोर्ट (विनिमय), शाहपुर, घीकांटा, कालूपुर मेट्रो स्टेशन, कांकरिया पूर्व, अपेरल पार्क, अमराईवाड़ी, रबारी कॉलोनी, वस्त्राल, निरांत क्रॉस रोड, वस्त्राल गाम के बीच यह ट्रेन संचालित की जा रही है।