scriptAhmedabad News आईआईएम-ए के 15वें पीजीपीएक्स बैच का ऑनलाइन हुआ आगाज | Lockdown, Ahmedabad, IIMA, PGPX, E-inauguration, Women increased | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News आईआईएम-ए के 15वें पीजीपीएक्स बैच का ऑनलाइन हुआ आगाज

Lockdown, Ahmedabad, IIMA, PGPX, E-inauguration, Women increased, Education

अहमदाबादApr 22, 2020 / 11:49 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News आईआईएम-ए के 15वें पीजीपीएक्स बैच का ऑनलाइन हुआ आगाज

Ahmedabad News आईआईएम-ए के 15वें पीजीपीएक्स बैच का ऑनलाइन हुआ आगाज

अहमदाबाद. भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के एक वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर एक्जीक्यूटिव (पीजीपीएक्स) के 15वें बैच (वर्ष २०२०-२०१) का बुधवार को ऑनलाइन आगाज हुआ। लॉकडाउन के चलते विद्यार्थी आईआईएम-ए में नहीं पहुंच पाए, जिससे ऑनलाइन ही इस कोर्स की शुरुआत की गई। वैसे यह कोर्स निवासी है, जिसके तहत इसमें आईआईएम-ए में रहकर ही पढ़ाई करनी होती है। लेकिन लॉकडाउन के चलते इसकी ऑनलाइन शुरुआत की गई है।
आईआईएम-ए के निदेशक प्रो.एरोल डिसूजा ने इसकी ऑनलाइन शुरुआत कराई। १५वें बैच २०२०-२०२१ में १४० विद्यार्थी हैं। बुधवार को इसके ऑनलाइन आगाज के दौरान प्रवेश पाने वाले सभी विद्यार्थी भी ऑनलाइन जुड़े।
पीजीपीएक्स के चेयरमैन प्रो.विश्वनाथ पिंगली और प्रोग्राम डीन प्रो.शैलेष गांधी भी जुड़े। प्रो.पिंगली ने कहा कि टर्म-1 के कोर्स के तहत कुछ हिस्से को ऑनलाइन पढ़ाने का निर्णय किया है। ताकि विद्यार्थी जब आईआईएम-ए परिसर में अपनी पढ़ाई की शुरूआत करने के लिए पहुंचे तो उन्हें आसानी रहे।
प्रो.पिंगली ने कहा कि इस वर्ष के बैच में ९.२९ फीसदी विद्यार्थी एनआरआई हैं। जबकि ३६ फीसदी ऐसे हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अनुभव है।
आईआईएमए में वर्ष २००६ से पीजीपीएक्स कोर्स की शुरूआत की गई है। अब तक इस कोर्स के तहत १५०० विद्यार्थियों ने पीजीपीएक्स की डिग्री प्राप्त की है।
१५वे बैंच की औसत आयु ३१ साल सात महीने है। औसत कार्य का अनुभव ८.६ साल है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामकाज करने वालों का औसत एक से डेढ़ साल है।
पांच फीसदी बढ़ीं महिलाएं

आईआईएम-ए के पीजीबीएक्स के 15वें बैच में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ी है। 15वे बैच में कुल २८ फीसदी महिलाएं हैं, जो १४वें बैच के २३ फीसदी महिलाओं से पांच फीसदी अधिक हैं। वैसे देखा जाए तो बीते चार सालों में इस वर्ष सबसे ज्यादा महिलाओं ने पीजीपीएक्स कोर्स में प्रवेश पाया है।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News आईआईएम-ए के 15वें पीजीपीएक्स बैच का ऑनलाइन हुआ आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो