खादी ग्रामोद्योग का टर्नओवर 1 लाख करोड़ के पार
Prime Minister Narendra Modi ने कहा कि आज भारत में खादी का रिकॉर्ड उत्पादन व बिक्री हो रही है। बीते 8 सालों में खादी की बिक्री चार गुना बढ़ी है। पहली बार खादी ग्रामोद्योग का टर्न ओवर एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर चला गया है। इसका सबसे ज्यादा लाभ गांव में रहने वाले लोगों, खादी से जुड़े भाईयों और बहनों को हुआ है। विशेष रूप से माताओं बहनों का सशक्तीकरण हुआ है। इससे खादी और ग्रामोद्योग में पौने दो करोड़ रोजगार पैदा हुए हैं।
शनिवार को साबरमती नदी के किनारे रिवरफ्रंट पर आयोजित खादी उत्सव के दौरान 7500 महिलाओं-किशोरियों ने एक साथ चरखा चलाकर नया रिकॉर्ड बनाया। प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी इस दौरान चरखे पर हाथ आजमाया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि साबरमती नदी का यह किनारा धन्य हो गया है। आजादी के 75 साल पूरे होने पर 7500 बहनों, बेटियों ने एक साथ चरखा चलाकर नया इतिहास रच दिया है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी कुछ पल चरखे पर हाथ आजमाने का, सूत कातने का अवसर मिला। चरखा चलाने को उन्होंने उनके लिए भावुक पल भी बताया। उन्होने चरखे पर सूत कातने की प्रक्रिया को ईश्वर की आराधना करना भी बताया। इस खादी उत्सव को उन्होंने स्वतंत्रता सैनानियों के लिए सुंदर उपहार बताया।