scriptGujarat High Court: जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली, बनीं दूसरी महिला | Justice Sunita Agarwal Sworn In As Chief Justice Of Gujarat High Court | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat High Court: जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली, बनीं दूसरी महिला

Justice Sunita Agarwal, Sworn, Chief Justice, Gujarat High Court

अहमदाबादJul 23, 2023 / 07:25 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat High Court: जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली,  बनीं दूसरी महिला

Gujarat High Court: जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली, बनीं दूसरी महिला

Justice Sunita Agarwal Sworn In As Chief Justice Of Gujarat High Court

न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल ने रविवार को गुजरात उच्च न्यायालय के 29वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। गांधीनगर स्थित राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें शपथ दिलाई। वे 63 वर्षों के इतिहास में गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने वालीं दूसरी महिला न्यायाधीश हैं। इससे पहले न्यायाधीश सोनिया गोकाणी गुजरात हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस के रूप में पदस्थापित हुई थीं।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर चौधरी, राज्य के विधि मंत्री ऋषिकेश पटेल, गुजरात हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, प्रोटोकॉल राज्य मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, राज्य के मुख्य सचिव राज कुमार, लोकायुक्त जस्टिस आर.एच. शुक्ला. सतर्कता आयुक्त संगीता सिंह, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस एम आर शाह, गुजरात हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्याधाधीश सोनिया गोकाणी व पूर्व न्यायाधीशगण सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।देश के हाईकोर्ट में वर्तमान में एकमात्र महिला चीफ जस्टिस
इससे पहले गत 5 जुलाई को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस अग्रवाल को गुजरात हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्ति के लिए सिफारिश की थी। इस सिफारिश के आधार पर केन्द्र सरकार ने इस पद पर नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। सिफारिश करते हुए कॉलेजियम ने इस तथ्य को भी ध्यान में रखा कि वर्तमान में देश के उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों में कोई महिला नहीं है। इस तरह वे फिलहाल देश के उच्च न्यायालयों में एकमात्र महिला चीफ जस्टिस हैं।इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत रहीं
इससे पहले चीफ जस्टिस अग्रवाल देश के सबसे बड़े इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज के रूप में कार्यरत रहीं। वर्ष 1989 में अवध विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री प्राप्त करने के बाद उन्होंने दिसंबर 1990 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकील के रूप में प्रैक्टिस आरंभ की। 30 अप्रेल 1966 को जन्मीं न्यायमूर्ति अग्रवाल को 21 नवंबर, 2011 को इलाहाबाद हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। 6 अगस्त, 2013 को वे स्थायी न्यायाधीश नियुक्त की गईं।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat High Court: जस्टिस सुनीता अग्रवाल ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली, बनीं दूसरी महिला

ट्रेंडिंग वीडियो