वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के दौरे के दौरान लाल ने जिन्हें उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया उनमें विवेक मिश्रा, मनोज शर्मा, विनोद वाणिया, नीरज मेहता, यजुश आचार्य , तेजेंद्र सिंह चड्ढा, वी. आर मेनन , राजेश तन्ना, पीयूष जानी , एन. टी. जसवानी , अंग्रेजसिंह, बी.डी. बारोट, मनोज मीना, के पी चौहान, यूजिन डी’क्रुज़, पोनी डी’ क्रुज़, उमा अय्यर एंजेलिन चार्ली ,Ÿ सुमन गोस्वामी, निर्मला खंडेलवाल तथा रिद्धि राठौर के अलावा, 11 टिकट चेकिंग स्टाफ को वरीयता प्रमाणपत्र दिए गए, जो ‘क्विक रिस्पांस टीम’ (quick response team) का हिस्सा थे, और जिन्होंने रेलवे स्टाफ और उसके परिवार के सदस्यों को कोविड-19 पॉजिटिव के रूप में पता लगने पर त्वरित चिकित्सा उपचार प्राप्त करने में बेहतरीन काम किया है।