scriptAhmedabad News: तीसरी बार निदेशक बनें प्रो.सुधीर जैन का आईआईटी गांधीनगर को लेकर जानें क्या है प्लान? | IIT Gandhinagar, Director sudheer jain, future plan | Patrika News
अहमदाबाद

Ahmedabad News: तीसरी बार निदेशक बनें प्रो.सुधीर जैन का आईआईटी गांधीनगर को लेकर जानें क्या है प्लान?

IIT Gandhinagar, Director, Professor Sudheer jain, President of india, Future Plan पांच साल का रहेगा कार्यकाल
 

अहमदाबादSep 11, 2019 / 06:15 pm

nagendra singh rathore

Ahmedabad News: तीसरी बार निदेशक बनें प्रो.सुधीर जैन का आईआईटी गांधीनगर को लेकर जानें क्या है प्लान?

Ahmedabad News: तीसरी बार निदेशक बनें प्रो.सुधीर जैन का आईआईटी गांधीनगर को लेकर जानें क्या है प्लान?

अहमदाबाद. IIT Gandhinagar भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गांधीनगर (आईआईटी-गांधीनगर) के Director निदेशक नियुक्त किए गए Professor Sudheer jain प्रो.सुधीर जैन ने बुधवार को पदभार संभाल लिया। वे लगातार तीसरी बार आईआईटी गांधीनगर के निदेशक नियुक्त हुए हैं।
संस्थान में अब तक कार्यकारी निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे प्रो.अमित प्रशांत ने प्रो.सुधीर जैन को निदेशक का पदभार सौंपा।
पदभार संभालने के बाद प्रो.सुधीर जैन ने कहा कि वे फिर से संस्थान के निदेशक पद की जिम्मेदारी मिलने से खुश हैं।
उन्होंने कहा कि शुरूआती दस सालों में आईआईटी गांधीनगर ने शिक्षा, शोध के क्षेत्र में नए इनोवेशन करके विश्व में अपनी एक नई पहचान बनाई है। वे आईआईटी गांधीनगर को सीखने, सृजनात्मकता में शोध और पब्लिक सर्विस के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए आगामी एक दशक के प्लान पर काम करेंगे।
प्रो.जैन ने कहा कि वे संस्थान के प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, पूर्व विद्यार्थियों के साथ मिलकर सबके सहयोग से आईआईटी के विकास पर काम करेंगे।
प्रो.सुधीर जैन आईआईटी गांधीनगर के संस्थापक निदेशक रहे हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें तीसरी बार भी आईआईटी गांधीनगर के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। बुधवार को शपथ लेने के बाद उनका कार्यकाल पांच साल का रहेगा।

Hindi News / Ahmedabad / Ahmedabad News: तीसरी बार निदेशक बनें प्रो.सुधीर जैन का आईआईटी गांधीनगर को लेकर जानें क्या है प्लान?

ट्रेंडिंग वीडियो