हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले में शनिवार सुबह तक पिछले 24 घंटे में कुल 8 तहसीलों में से 5 में जमकर बारिश हुई।
खेडब्रह्मा में सर्वाधिक 47 मिलीमीटर (मिमी) जबकि इडर में सबसे कम 2 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा पोशिना में 45, वडाली में 6, विजयनगर में 39 मिमी बारिश हुई। साबरकांठा जिले में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। जिले में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राय: सभी क्षेत्रों में मानसून की बौछार हुई। इसमें इडर में 2 मिमी, खेड़ब्रह्मा में 5 मिमी, तलोद में 38 मिमी, प्रांतीज में 1 मिमी, पोशिना में 5 मिमी, वडाली में 7 मिमी, विजयनगर में 7 मिमी और हिम्मतनगर में 18 मिमी बारिश हुई। बारिश के कारण वडाली के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। वहीं सड़कों पर भी जल-जमाव के कारण वाहन चालक मुश्किल में पड़ गए।