scriptअहमदाबाद में 15 दिनों में मच्छरजनित रोगों के 420 मरीज | Patrika News
अहमदाबाद

अहमदाबाद में 15 दिनों में मच्छरजनित रोगों के 420 मरीज

जलजनित रोगों में आंशिक कमी

अहमदाबादDec 16, 2024 / 10:39 pm

Omprakash Sharma

खाद्य तेल की जांच करते हुए महानगरपालिका कर्मी।

अहमदाबाद शहर में बीते 15 दिनों में सरकारी और निजी अस्पतालों में जल जनित रोगों के 420 मरीज सामने आए हैं। हालांकि सर्दी के चलते मच्छर जनित रोगों में आंशिक कमी आई है।महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जल जनित रोग पीलिया के सबसे अधिक 170 मरीज सामने आए हैं। टाइफाइड के 131, उल्टी दस्त के 117 तथा हैजा के भी दो मरीजों की पुष्टि इस अंतराल में हुई है। नवंबर के पूरे माह में पीलिया के मरीजों की संख्या 327, टाइफाइड के 324 और उल्टी दस्त के मरीजों की संख्या 314 दर्ज की गई थी। दोनों माह की तुलना करें तो जल जनित रोगों के औसत मरीजों की संख्या में आंशिक कमी आई है। दूसरी ओर जारी माह के 15 दिनों में मच्छर जनित रोगों के सामने आए कुल 100 मरीजों में से सबसे अधिक 45 मलेरिया के हैं। डेंगू के 39, फाल्सीफेरम के 10 और चिकुनगुनिया के छह मरीज दर्ज हुए हैं।

26 हजार से अधिक क्लोरीन टेस्ट किए

महानगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार विविध रोगों को नियंत्रण में करने के उद्देश्य से विविध कदम उठाए जा रहे हैं। 15 दिनों में शहर के प्रभावित इलाकों में क्लोरीन के 26618 टेस्ट किए गए। इनमें से 85 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है। जबकि इस अवधि में पानी की जांच के लिए 2700 नमूने लेकर जांच में भेजे गए, इनमें भी 13 के परिणाम अनफिट आए हैं। इस अवधि में विविध बीमारियों की आशंका पर अस्पतालों में 34 हजार से अधिक रक्त के नमूने भी लिए गए। साथ ही शहर में खानपान की वस्तुओं के भी नमूने लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं।

Hindi News / Ahmedabad / अहमदाबाद में 15 दिनों में मच्छरजनित रोगों के 420 मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो