26 हजार से अधिक क्लोरीन टेस्ट किए
महानगरपालिका के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भाविन सोलंकी के अनुसार विविध रोगों को नियंत्रण में करने के उद्देश्य से विविध कदम उठाए जा रहे हैं। 15 दिनों में शहर के प्रभावित इलाकों में क्लोरीन के 26618 टेस्ट किए गए। इनमें से 85 में क्लोरीन की मात्रा नहीं मिली है। जबकि इस अवधि में पानी की जांच के लिए 2700 नमूने लेकर जांच में भेजे गए, इनमें भी 13 के परिणाम अनफिट आए हैं। इस अवधि में विविध बीमारियों की आशंका पर अस्पतालों में 34 हजार से अधिक रक्त के नमूने भी लिए गए। साथ ही शहर में खानपान की वस्तुओं के भी नमूने लेकर जांच को भेजे जा रहे हैं।