मुख्यमंत्री ने ग्लोबल वार्मिंग की चुनौतियों से निपटने के लिए पवन ऊर्जा को पर्यावरण अनुकूल स्वच्छ ऊर्जा का स्रोत करार देते हुए कहा कि पवन ऊर्जा कार्बन इमिशन यानी उत्सर्जन को कम करने में भी काफी उपयोगी है। पवन ऊर्जा के प्रोजेक्ट से २९ मिलियन टन कार्बन उत्सर्जन को रोका जा सका है। यही नहीं, गुजरात की पवन ऊर्जा परियोजनाओं के मार्फत २९,१५३ मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होने के कारण ११६ लाख टन कोयले की भी बचत हुई है।
कच्छ में है दुनिया का सबसे बड़ा ऊर्जा पार्क उन्होंने कहा कि गुजरात के कच्छ जिले में दुनिया का सबसे बड़ा हाइब्रिड नवीकरणीय ऊर्जा पार्क ६० हजार हेक्टेयर क्षेत्र में आकार ले रहा है, जहां ३० गीगावाट तक नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन होगा।
गुजरात में निवेश के लिए बेहतर माहौल मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव एम.के. दास ने गुरित विंड का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में गुजरात ने नई नीतियों एवं प्रोत्साहनों के साथ राज्य में नए निवेशकों के लिए प्रोत्साहक वातावरण का निर्माण किया है। इसके चलते कई बड़े उद्योग और निवेशक गुजरात में उत्पादन एवं कारोबार करने के लिए आए हैं जो खुशी की बात है।