scriptGujarat: आज से तीन दिनों तक गुजरात में बारिश संभव | Gujarat, Rain, IMD, Ahmedabad | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: आज से तीन दिनों तक गुजरात में बारिश संभव

Gujarat, Rain, IMD, Ahmedabad

अहमदाबादNov 29, 2021 / 10:42 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: आज से तीन दिनों तक गुजरात में बारिश संभव

Gujarat: आज से तीन दिनों तक गुजरात में बारिश संभव

अहमदाबाद/गांधीनगर. गुजरात में मौसम बदलाव होने की संभावना है। राज्य में मंगलवार से अगले तीन दिनों तक का अनुमान है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पहली दिसम्बर को गुजरात के आणंद, भरूच, नवसारी, अमरेली और भावनगर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 2 दिसम्बर के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। बारिश के मंगलवार से आरंभ होने की संभावना है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी की है।
मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक 30 नवम्बर को दक्षिण गुजरात के साथ-साथ अहमदाबाद, आणंद, खेड़ा, पंचमहाल, दाहोद, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, अमरेली, गीर सोमनाथ, बोटाद समेत जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
एक दिसम्बर को आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर समेत जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदेपुर, डांग, सूरत, तापी, जूनागढ़, गीर सोमनाथ एवं बोटाद में भी बारिश संभव है। कच्छ जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 दिसम्बर को बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, डांग और तापी जिलों में भारी बारिश और छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में कम और मध्यम बारिश हो सकती है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: आज से तीन दिनों तक गुजरात में बारिश संभव

ट्रेंडिंग वीडियो