एक दिसम्बर को आणंद, भरूच, नवसारी, वलसाड, अमरेली और भावनगर समेत जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदेपुर, डांग, सूरत, तापी, जूनागढ़, गीर सोमनाथ एवं बोटाद में भी बारिश संभव है। कच्छ जिले में मध्यम बारिश होने की संभावना है। 2 दिसम्बर को बनासकांठा, साबरकांठा, अरवल्ली, महीसागर, डांग और तापी जिलों में भारी बारिश और छोटा उदेपुर, नर्मदा, डांग, तापी, नवसारी और वलसाड जिलों में कम और मध्यम बारिश हो सकती है।