अहमदाबाद शहर में ज्वैलर्स के यहां बीते तीन चार दिनों में हुई लूट और चोरी की वारदातों को मद्देनजर रखते हुए गृह राज्यमंत्री जाडेजा ने कहा कि ज्वैलरी शोरूम और दुकानों के आसपास राज्यभर में पुलिस की पेट्रोलिंग को बढ़ा दिया गया है। उनकी सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा है। बीते दो दिन में अहमदाबाद में हुई वारदातों में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
दीक्षांत परेड को संबोधित करते हुए जाडेजा ने कहा कि जिस प्रकार वाईफाई के जमाने में आरोपी हाईफाई हुए हैं उन्हें पकडऩे के लिए पुलिस को भी स्मार्ट के साथ शार्प होने की जरूरत है। जो पुलिसकर्मी आज पुलिस बेड़े से जुड़ रहे हैं उनका भी राज्य की सुरक्षा में योगदान अहम रहने वाला है। उन्हें आगामी समय की चुनौतियों को देखते हुए हर प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। राज्य में विश्वास प्रोजेक्ट के तहत ७ हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस को पॉकेट एप दिया है। कई कड़़े कानून भी बनाए हैं।