केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि यह कच्छ का पहला सुपर स्पेशल चेरिटी अस्पताल है। 200 बेड का यह अस्पताल कच्छ के लाखों लोगों को सस्ती व बेहतरीन इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
अहमदाबाद व राजकोट मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि दो दशक पहले गुजरात में केवल 1000 सीटों वाले सिर्फ नौ मेडिकल कॉलेज थे। आज तीन दर्जन से ज्यादा मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हैं जिसमें 6000 सीटें उपलब्ध हैं। मोदी के मुताबिक राजकोट में 50 बेड के साथ एम्स आरंभ कर दिया गया है। अहमदाबाद और राजकोट में मेडिकल कॉलेज काअपग्रेडेशन किया जा रहा है। भावनगर के मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन लगभग पूरा हो गया है।