scriptGujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दस साल में रेकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर | Gujarat, PM Narendra Modi, Bhuj Hospital, Kutch | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दस साल में रेकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

Gujarat, PM Narendra Modi, Bhuj Hospital, Kutch

अहमदाबादApr 15, 2022 / 10:11 pm

Uday Kumar Patel

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दस साल में रेकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दस साल में रेकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर


भुज/अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को आने वाले 10 वर्षों में रेकॉर्ड संख्या में नए डॉक्टर मिलेंगे। ऐसा देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने के लक्ष्य या सभी के लिए मेडिकल शिक्षा को सुलभ बनाने का प्रयास से हो सकता है।
उन्होंने शुक्रवार को गुजरात के भुज में के. के. पटेल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लोकार्पण के मौके पर नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यह बातें कहीं।
गुजराती भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अर्थ सिर्फ बीमारियों के इलाज तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि वे सामाजिक न्याय को भी बढ़ावा देती हैं। जब किसी गरीब को सस्ता और बेहतरीन इलाज मिलता है, तो उसका सिस्टम में विश्वास मजबूत होता है। यह अस्पताल सैनिकों, अद्र्ध सैनिक बलों व व्यापार उद्योग के लोगों के लिए भी उत्तम इलाज की गारंटी बनकर सामने आने वाला है। यह अस्पताल लोगों को सस्ती कीमत पर अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगा।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि यह कच्छ का पहला सुपर स्पेशल चेरिटी अस्पताल है। 200 बेड का यह अस्पताल कच्छ के लाखों लोगों को सस्ती व बेहतरीन इलाज की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
अहमदाबाद व राजकोट मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में उन्होंने कहा कि दो दशक पहले गुजरात में केवल 1000 सीटों वाले सिर्फ नौ मेडिकल कॉलेज थे। आज तीन दर्जन से ज्यादा मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हैं जिसमें 6000 सीटें उपलब्ध हैं। मोदी के मुताबिक राजकोट में 50 बेड के साथ एम्स आरंभ कर दिया गया है। अहमदाबाद और राजकोट में मेडिकल कॉलेज काअपग्रेडेशन किया जा रहा है। भावनगर के मेडिकल कॉलेज का अपग्रेडेशन लगभग पूरा हो गया है।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दस साल में रेकॉर्ड संख्या में देश को मिलेंगे नए डॉक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो