मोरबी जिले के 5 बांधों में भी आधे से एक फीट तक बरसात का नया पानी आया है। जामनगर जिले के 22 में से 10 बांधों में आधा से आठ फीट तक बारिश का नया पानी आया है। सिंचाई विभाग के जामनगर का ऊंड-3 बांध सौ फीसदी भरने के बाद छलक गया। देवभूमि द्वारका जिले के घी बांध में पौने एक फीट नए पानी की आवक हुई है। सुरेन्द्र नगर के 11 में से एक भी बांध में अभी नए पानी की आवक शुरू नहीं हुई है।
ग्रामीणों को किया सचेत
फोफल-4 और भादर-2 के निचले क्षेत्र में स्थित 37 गांव के लोगों को सावधान किया गया है। राजकोट जिले की जामकंडोरणा तहसील में साढ़े चार इंच बारिश होने से दुधीवदर गांव के पास फोफल-1 बांध हाल 70 फीसदी से ज्यादा तक भर चुका है। इससे सिंचाई विभाग के अधिकारी ने बांध के निचले क्षेत्र के गांवों के लोगों को नदी के तट और समीप जाने से रोक दिया है। इन गांवों में जामकंडोरणा तहसील के दुधीवदर, इश्वरिया, तरवडा ओर वेगडी गांव शामिल हैं।
इसके अलावा धोराजी तहसील के भूखी गांव के पास स्थित भादर-2 बांध भी हाल 70 फीसदी भर चुका है। इसकी वजह से धोराजी तहसील के भोला, भोलगामडा, छाडवावदर, सुपेडी उपलेटा, तहसील के डुंमीयाणी, चीखलिया, समढीयाला, गणोद, भीमोरा, गाधा, गंदोड, हाडफोडी, इसरा, कुंढेच, लाठ, मेली, मजेठी, निलाखा, तलगणा, उपलेटा, माणावदर तहसील के वेकरी, चीखलोदरा, बिलडी, वाडासडा कुतियाणा तहसील के रोधडा, चींटा, थेपडा, मांडवा, कटवाणा, कुतियाणा, पसवाडी, सेगरस, भोगसर, छत्रावा पोरबंदर के गरेज, चीकासा, नवीबंदर, मीत्राला गांव के लोगों को नदी किनारे जाने से मना किया गया है।
राजकोट. जूनागढ़ जिले में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश का दौर जारी रहा। सुबह आठ बजे तक जूनागढ़ जिले में दो घंटे में सबसे अधिक बारिश विसावदर में ढाई इंच, मेंदरडा और माणावदर में एक इंच और केशोद, जूनागढ और वंथली में आधा इंच बारिश हुई। लगातार बारिश के कारण जूनागढ़ शहर क्षेत्र जलमग्न हो गया। जूनागढ़ तहसील के केराला और आणंदपुर बांध के छलकने से निचले क्षेत्र में रहने वालों को चेतावनी जारी की गई है। जिले के बामणासा गांव में ओजत नदी की सुरक्षा दीवार ढहने से खेतों में पानी भर गया।
जूनागढ़ शहर और गिरनार जंगल क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के कारण शहर के मध्य मेंं स्थित नरसिंह मेहता सरोवर के छलकने से झांझरडा रोड और जोषीपरा क्षेत्र में जलस्तर ऊंचा आने से लोगों की पानी की समस्या दूर होने का अनुमान है। सोसायटी क्षेत्र में नरसिंह तालाब का पानी घुसने से लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया। जूनागढ़ शहर में दीवान चौक में सर्कल चौक के द्वार के समीप जर्जरित भवन को मनपा की टीम ने ढहाने की कार्रवाई शुरू की। जाजरड़ा अंडरब्रिज में पानी भरने से कार फंस गई और अंडरब्रिज बंद करना पड़ा। पहाड़ों से नाले बहने लगे।