scriptगुजरात: नवरात्रि के दिनों में 18 फीसदी तक बढ़ी वाहन दुर्घटनाओं संबंधी इमरजेंसी | Patrika News
अहमदाबाद

गुजरात: नवरात्रि के दिनों में 18 फीसदी तक बढ़ी वाहन दुर्घटनाओं संबंधी इमरजेंसी

गुजरात में नवरात्रि के दिनों में आम दिनों के मुकाबले वाहन हादसों से संबंधित इमरजेंसी में 18 फीसदी तक वृद्धि रेकॉर्ड की गई है। अहमदाबाद में भी 15 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि इस दौरान अन्य इमरजेंसी मामलों में कमी देखी गई है।

अहमदाबादOct 13, 2024 / 11:21 pm

Omprakash Sharma

File photo

गुजरात में नवरात्रि के दिनों में आम दिनों के मुकाबले वाहन हादसों से संबंधित इमरजेंसी में 18 फीसदी तक वृद्धि रेकॉर्ड की गई है। अहमदाबाद में भी 15 फीसदी की वृद्धि हुई। हालांकि इस दौरान अन्य इमरजेंसी मामलों में कमी देखी गई है।
गुजरात 108 एम्बुलेंस सेवा के आंकड़ों के तहत राज्य में आमदिनों में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली इमरजेंसी का औसत 423 मामला का है। नवरात्रि के दौरान यह औसत 499 तक पहुंच गया जो 18.4 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में वाहन हादसों के अलावा अन्य इमरजेंसी में कमी दर्ज की गई।
अहमदाबाद शहर की बात करें वाहन हादसों से जुड़ी इमरजेंसी का प्रतिदिन का औसत 80 है, जो नवरात्रि के दौरान औसतन 93 पर पहुंच गया। यह 15.67 फीसदी अधिक है। वाहन संबंधित इमरजेंसी के अलावा सांस संबंधित रोगों में भी मामूली वृद्धि देखी गई है। आमदिनों में सांस संबंधित रोगों का प्रतिदिन का औसत 107 मरीज का है, जो नवरात्रि के दौरान आंशिक रूप से बढ़कर 109 मरीज पर पहुंच गया। इन इमरजेंसी में 1.47 फीसदी तक की वृद्धि हुई है।

हृदय संबंधी इमरजेंसी मामलों में आई गिरावट

गुजरात में बीते कुछ समय से हार्ट अटैक आने के चलतेे मौत के मामले बढ़ रहे थे। ऐसे में गरबा स्थलों पर नवरात्रि के दौरान इस प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए एंबुलेंस व मेडिकल टीमों की तैनाती की गई थी। इस बीच सामने आया है कि नवरात्रि केे दिनों में आम दिनों की तुलना में भी हार्ट अटैक संबंधी इमरजेंसी के मामले कम सामने आए। गुजरात में हृदय रोग संबंधी इमरजेंसी में 4.12 फीसदी की कमी हुई। आम दिनों में हृदय संबंधी 274 मरीज आते हैं, जो नवरात्रि में 262 मरीज की रही। मधुमेह के कारण उत्पन्न इमरजेंसी में 6.25 फीसदी, स्ट्रोक में 2.72 फीसदी तथा गैर वाहन दुर्घटनाओं में भी 4.31 फीसदी तक कमी आई है। गुजरात में सांस संबंधित इमरजेंसी में कमी आई है जबकि अहमदाबाद में आंशिक वृद्धि हुई है।

कुल इमरजेंसी मामले रहे कम

राज्य में आमदिनों में विविध इमरजेंसी का प्रतिदिन का औसत 4761 मरीज का है। जबकि नवरात्रि के दौरान ये इमरजेंसी 4593 दर्ज की गईं हैं। इस दौरान साढ़े तीन फीसदी इमरजेंसी मामले कम रेकॉर्ड किए गए। अहमदाबाद में भी आम दिनों में 1007 इमरजेंसी की जगह नवरात्रि में औसत 937 इमरजेंसी मामले सामने आए। सात फीसदी की गिरावट देखी गई।

Hindi News / Ahmedabad / गुजरात: नवरात्रि के दिनों में 18 फीसदी तक बढ़ी वाहन दुर्घटनाओं संबंधी इमरजेंसी

ट्रेंडिंग वीडियो