राज्य में पिछले तीस वर्ष में हुई बारिश के आधार पर देखें तो प्रतिवर्ष 883 मिलीमीटर बारिश का औसत रहा है। इस मानसून में अब तक 1239 मिलीमीटर बारिश हो गई है, यह औसतन 140.31 फीसदी है। सभी जिलों और सभी रीजन में 100 फीसदी से अधिक बारिश हो गई है। हालांकि 251 में से 35 तहसील ऐसी हैं जहां पूरी बारिश नहीं हो पाई है।इनमें अहमदाबाद जिले की साणंद तहसील में 66.80 फीसदी) बारिश हुई है। 141 तहसीलों में 1000 मिलीमीटर से अधिक, 103 तहसीलों में 500 मिलीमीटर से अधिक और 1000 मिलीमीटर से कम बारिश हुई है। सात तहसीलें ही ऐसी हैं जहां पर 500 मिलीमीटर से कम बारिश हुई।
कच्छ रीजन में सबसे अधिक
रीजन के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक करीब 187 (186.86) प्रतिशत बारिश कच्छ रीजन में हुई है जबकि सौराष्ट्र में 151.25 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 145.83 प्रतिशत पूर्व मध्य गुजरात में 134.07 प्रतिशत तथा उत्तर गुजरात में 115.47 प्रतिशत बारिश हो गई है।
अगस्त माह में सबसे अधिक बारिश
इस वर्ष राज्य में अगस्त माह में सबसे अधिक 443 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि जुलाई में 425, सितंबर में 232, जून में 115 और अक्टूबर में अब तक 25 मिलीमीटर औसत बारिश हो चुकी है।