इनमें सूरत जिले से पूर्णेश मोदी (सूरत पूर्व), हर्ष संघवी (मजूरा) , मुकेश पटेल (ओलपाड) और विनोद मोरडिया (कतारगाम) सहित चार को जगह दी गई है वहीं वलसाड जिले से कनूभाई देसाई (पारडी) व जीतू चौधरी (कपराडा) तथा नवसारी जिले से नरेश पटेल (गणदेवी) को मंत्री पद दिया गया है। उधर पूर्व सीएम विजय रूपाणी के गृह जिले राजकोट से सिर्फ एक विधायक अरविंद रैयाणी को मंत्री पद मिला है।