वे एक ही कोर्स से तैयारी करके सभी वर्ग की प्रारंभिक परीक्षा दे सकेंगे। इसका क्रियान्वयन भी 9 मार्च को जीपीएससी की ओर से ली जाने वाली गुजरात इंजीनियरिंग सेवा वर्ग-1 व 2 की परीक्षा से शुरू हो जाएगा।
जीपीएससी के अध्यक्ष हसमुख पटेल ने शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि अभी प्रारंभिक भर्ती परीक्षा में आयोग की ओर से अलग-अलग भर्ती के लिए सामान्य अध्ययन (जनरल स्टडी) विषय का अलग-अलग कोर्स लागू था। उसमें मामूली बदलाव करते सभी पदों की प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए एक समान या यूं कहो एक ही पाठ्यक्रम तय किया गया है। इसे जीपीएससी की वेबसाइट पर शनिवार को अपलोड भी कर दिया है।
वर्ग-1, 2 और वर्ग तीन सभी पदों की भर्ती में यह कोर्स एक समान होगा। इससे विद्यार्थियों को काफी राहत होगी, क्योंकि कई विद्यार्थी वर्ग तीन के साथ वर्ग दो और एक की भी परीक्षा देते हैं। ऐसे में उन्हें अलग-अलग कोर्स के तहत तैयारी करनी होती थी। अब ऐसा नहीं होगा। कई बार कोर्स जारी होने में देर होती थी, जिससे विद्यार्थी कोर्स घोषित होने पर तैयारी करते थे। ऐसे में उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिलता था। अब ऐसा नहीं होगा वह से कोर्स तय होने से वह अच्छे से तैयारी भी कर सकेंगे।