अहमदाबाद

VIDEO : घर-घर बिराजेंगे गणेश…, गणपति बप्पा मोर्या की गूंज

ganpati bappa, eco friendly idol, Gujarat news, devotees; गणेश चतुर्थी से होगी गणपति प्रतिमाओं की स्थापना

अहमदाबादSep 09, 2021 / 09:17 pm

Pushpendra Rajput

घर-घर बिराजेंगे गणेश…, गणपति बप्पा मोर्या की गूंज

गांधीनगर. अहमदाबाद समेत गुजरातभर में शुक्रवार को गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा मोर्या की गूंज होगी। घर-घर गणपति बिराजेंगे। कई श्रद्धालु गुरुवार शाम को ही शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाएं लेकर घर गए। हालांकि गणेश स्थापन शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में ही होगा। श्रद्धालुओं में इको फ्रेंडली मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इसके चलते कई जगहों पर गणेश प्रतिमाएं लेने के लिए श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिली।
पिछले एक दशक से इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं की मांग भी बढ़ी है। अहमदाबाद के बापूनगर, सरसपुर, अमराईवाडी समेत इलाके में इको फ्रेंडली की दुकानें सजी हैं। जहां गणेश प्रतिमा लेने वालों ने बुकिंग कराई थी उनमें कई श्रद्धालुओं गणेश प्रतिमाएं घर ले गए।
हाल ही में बापूनगर में एक गणेश प्रतिमाओं की एक दुकान पर अहमदाबाद महानगरपाालिका के महापौर किरीट परमार ने जायजा लिया। महापौर परमार ने मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा घरों में बिठाने का आमजन से अनुरोध किया था ताकि पीओपी से बनी गणेश प्रतिमाओं से होनेवाले नुकसान से बचा जा सके। श्री गणेश इको फ्रेंडली महोत्सव प्रचार समिति के संयोजक प्रकाशसिंह राजपूत ने कहा कि ऐसे श्रद्धालुओं जिन्होंने पहले से ही गणेश प्रतिमाएं बुक कराई थी, वे प्रतिमाएं लेकर गए हैं। श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा गया। लोगों में मिट्टी से बनी इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा को लेकर जागरुकता आ रही है।

Hindi News / Ahmedabad / VIDEO : घर-घर बिराजेंगे गणेश…, गणपति बप्पा मोर्या की गूंज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.