Ganesh in ahmedabad: नाचते-गाते दी बप्पा को विदाई
# Ganpati bappa morya…, गणपति बप्पा, गणपति बप्पा मोरिया गाना, गणपति बप्पा मोरिया मोरिया, गणपति मोरिया, गणपति बप्पा मोरिया आधा लड्डू चोरिया, गणपति बप्पा मोरिया रे, नदी-तालाबों (river-ponds) में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन
Ganesh in ahmedabad: नाचते-गाते दी बप्पा को विदाई
अहमदाबाद. अहमदाबाद-गांधीनगर से लेकर राजकोट, जामनगर, आणंद सहित प्रदेश भर में गुरुवार को नाचते-गाते गणपति बप्पा को विदाई दी। गुरुवार सुबह शुरू हुआ गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित करने का सिलसिला रात तक जारी है। इस दौरान जहां पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए, वहीं दूसरी ओर महानगर पालिका एवं नगरपालिकाओं की ओर से भी नदी के किनारे कृत्रिम कुंड बनाकर विसर्जन की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही दस दिनों से सजे-धजे पांडाल सूने हो गए हैं और अब नवरात्र का इंतजार है।
गणेश चतुर्थी से शुरू हुआ गणेशोत्सव गुरुवार को अनंत चतुर्दशी को पूर्ण हो गया। अहमदाबाद में सुबह से ही लोग गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन करने के लिए नदी-तालाबों की ओर यात्रा के रूप में निकलने लगे। गणेश प्रतिमा और ढोल-नगाड़ों के साथ नाचते चल रहे भक्तों के चलते माहौल सुबह से ही भक्तिमय देखने को मिला। चारों ओर ‘गणपति बप्पा मोरिया, एक, दो, तीन, चार, गणपति की जय-जयकार, गणपति बप्पा मोरया-पुढचा वर्षी लौकरयाÓ जैसे उद्घोषों के बीच गुलाल उड़ाते हुए आगे बढ़ रहे थे। शहर के मणिनगर, इसनपुर, खोखरा, शाहीबाद, दिल्ली दरवाजा सहित चारों ओर गणपति के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही थी। हर कोई मानो गणेश की भक्ति में लीन था। अहमदाबाद में महानगरपालिका की ओर से कृत्रिम कुंड बनाकर गणपति की मूर्तियों को विसर्जित करने की व्यवस्था की गई। कुछ जगह जैसे घरों एवं ऑफिसों में गणपति की शोभायात्रा निकाली और स्थल पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
Hindi News / Ahmedabad / Ganesh in ahmedabad: नाचते-गाते दी बप्पा को विदाई