script60 वर्ष से अधिक आयु में भी किया जा सकेगा गर्भाशय का दान | Donation of uteru, IKDRC, Ahmedabad,world organ donation day | Patrika News
अहमदाबाद

60 वर्ष से अधिक आयु में भी किया जा सकेगा गर्भाशय का दान

मेनोपॉज बंद होने के बाद भी बन सकेंगी महिलाएं दानदाता

अहमदाबादAug 14, 2022 / 09:54 pm

Omprakash Sharma

60 वर्ष से अधिक आयु में भी किया जा सकेगा गर्भाशय का दान

60 वर्ष से अधिक आयु में भी किया जा सकेगा गर्भाशय का दान

 अहमदाबाद. गर्भाशय के ट्रान्सप्लान्ट के लिए यदि दानदाता महिला की आयु 60 वर्ष से अधिक भी हो तो भी दान किया जा सकेगा। इस दान में आयु और मेनोपॉज से बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। शहर के सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ किडनी डिजिस एंड रिसर्च सेंटर (आईकेडीआरसी) के निदेशक डॉ. विनीत मिश्रा ने यह कहा।
आइकेडीआरसी को गर्भाशय ट्रान्सप्लान्ट करने की मंजूरी मिलने के बाद अगले कुछ दिनों बाद गर्भाशय के ट्रान्सप्लान्ट हो सकेंगे। मेनोपॉज बंद होने और 60 वर्ष से अधिक आयु में भी गर्भाशय का दान किया जा सकेगा। विश्व अंगदान के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. विनीत मिश्रा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में गुजरात में अंगदान को लेकर लगातार जागरुकता फैली है। अहमदाबाद स्थित सिविल मेडिसिटी में ब्रेन डेड 82 दाताओं की ओर से 259 अंग दान में मिले हैं। इनके माध्यम से 236 लोगों की जान बचाई जा सकी है। बढ़ते इस ग्राफ की वजह से केडेवर अंगों से होने वाले प्रत्यारोपण दुगने हो गए हैं। दो वर्ष पूर्व होने वाले अंग प्रत्यारोपण में ब्रेनडेड अंगों का योगदान 20 फीसदी था जो अब बढकऱ 40 फीसदी हो गया है।
अगले तीन वर्षों में जीवित व्यक्तियों से अंग लेने की नहीं होगी जरूरत

इस कार्यक्रम में समाज में अंगदान को लेकर अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। डॉ. मिश्रा के अनुसार ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि अगले 2025 तक जीवित व्यक्ति को अंगदान नहीं करना पड़े। हालांकि देश की बात की जाए तो फिलहाल 85 प्रतिशत प्रत्यारोपण जीवित व्यक्तियों के अंगों की मदद से किए जाते हैं और केवल 15 प्रतिशत ब्रेन-डेड दाताओं से अंग मिलते हैं। देश में जीवित दाताओं में 80 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है। कार्यक्रम में सिविल मेडिसिटी के निदेशक डॉ. जयेश सचदे, यूएन मेहता अस्पताल के निदेशक डॉ. आर.के. पटेल, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु पटेल, डॉ. विवेक कूटे, डॉ. रोहिणा अग्रवाल समेत अनेक चिकित्सक मौजूद रहे।

Hindi News / Ahmedabad / 60 वर्ष से अधिक आयु में भी किया जा सकेगा गर्भाशय का दान

ट्रेंडिंग वीडियो