कौशल विकास से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने का अभियान: वाघेला
शिक्षा राज्य मंत्री की अध्यक्षता में पालनपुर में गुजरात का गौरवशाली शिक्षण विषय संगोष्ठी
कौशल विकास से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने का अभियान: वाघेला
पालनपुर. शिक्षा राज्य मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला की अध्यक्षता में पालनपुर के टाउन हॉल में आयोजित गुजरात के गौरवशाली शिक्षण विषय पर गोष्ठी में वक्ताओं ने शिक्षा पर विस्तृत जानकारी दी।
इस मौके पर मंत्री कीर्तिसिंह वाघेला ने कहा कि भले ही विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारी संस्कृति को नष्ट करने के खूब प्रयास किए लेकिन, श्रेष्ठ ज्ञान की वजह आज भी भारत की संस्कृति का खूब बोलबाला है। दो दशक पहले गुजरात में प्राथमिक शिक्षा का ड्रॉप आउट अनुपात 37 प्रतिशत था। तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री की ओर से शुरू किए गए स्कूल प्रवेश उत्सव और बालिका शिक्षा जैसे उत्सवों के कारण ड्रॉप आउट अनुपात घटकर दो प्रतिशत रह गया है। सरकार ने नई शिक्षा नीति में कौशल विकास पर जोर देते हुए भारत को विश्व में अग्रणी बनाने की पहल की है। सरकार ने विद्यार्थियों को स्टार्टअप के लिए अनेक प्रयास शुरू किए हैं।
उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास हुआ है। दूरदराज के गांवों में शहर जैसे स्कूल बनाए गए हैं। उनके अनुसार पर्याप्त शिक्षक भर्ती किए गए हैं। राज्य में उच्च शिक्षा के लिए 36 मेडिकल कॉलेज और 90 से अधिक विश्वविद्यालय कार्यरत हैं। संगोष्ठी में शामिल अंतरिक्ष वैज्ञानिक और शिक्षाविद वाई. पी. कोस्टा ने कहा कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान माहौल सामान्य होना चाहिए न कि गंभीर। उनके अनुसार विज्ञान को नहीं जानना अनपढ़ के समान हैं। इस संगोष्ठी में अनेक लोग मौजूद थे।
Hindi News / Ahmedabad / कौशल विकास से भारत को विश्व में अग्रणी बनाने का अभियान: वाघेला