scriptरेलिंग तोडक़र नदी में गिरी बस, एमपी के तीन की मौत | Bus fell into river after breaking railing, three of MP died | Patrika News
अहमदाबाद

रेलिंग तोडक़र नदी में गिरी बस, एमपी के तीन की मौत

भुज से मध्य प्रदेश के बड़वानी जाते समय चालक को झपकी आने पर एम.पी. में हुआ हादसा

अहमदाबादJan 02, 2022 / 10:46 pm

Rajesh Bhatnagar

रेलिंग तोडक़र नदी में गिरी बस, एमपी के तीन की मौत

रेलिंग तोडक़र नदी में गिरी बस, एमपी के तीन की मौत

गांधीधाम/भुज. कच्छ जिले के भुज से मध्य प्रदेश (एम.पी.) के बड़वानी जा रही एक बस एम.पी. के अलीराजपुर जिले के चांदपुर गांव के समीप रविवार सुबह रेलिंग तोडक़र करीब 15 फीट गहरी मेलखोदरा नदी में गिरने से एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 28 यात्री घायल हो गए।
भुज से शनिवार शाम को रवाना हुई निजी बस वाया वडोदरा, छोटा उदेपुर होते हुए बड़वानी जा रही थी। एम.पी. के अलीराजपुर जिले के चांदपुर गांव के समीप बस चालक को झपकी आई और एक पुल की रेलिंग तोडक़र करीब 15 फीट गहरी नदी में बस गिर गई।
हादसे में एम.पी. के अलीराजपुर जिले के कैलाश नवलसिंह मेडा भील, मीराबाई कैलाश व एक बच्चे युग संजय किराडे भीलाला की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर अलीराजपुर जिले के कलक्टर मनोज पुष्प, जिला पुलिस अधीक्षक मनोजकुमारसिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। बस में सवार 39 यात्रियों को बचाकर बाहर निकाला गया। उनमें से 28 यात्रियों को घायल होने पर अलीराजपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। जे.सी.बी. मशीनों की मदद से बस को बाहर निकाला गया।
सीएम चौहान ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता के दिए निर्देश

एम.पी. के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ट्वीट कर हादसे पर दु:ख जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति व शोकाकुल परिवारों को संबल और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को भी उचित सहायता प्रदान करने के मुख्यमंत्री की ओर से प्रशासन को निर्देश दिए जाने की जानकारी दी गई है।

Hindi News / Ahmedabad / रेलिंग तोडक़र नदी में गिरी बस, एमपी के तीन की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो