आणंद से दिलीप पटेल की जगह नए प्रत्याशी मितेश पटेल वासद के रहने वाले हैं। वे लक्ष्मी प्रोटीन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और आणंद जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष भी हैं। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में सिंडीकेट सदस्य भी रह चुके पटेल ने वर्ष 2009 और 2014 में भी टिकट की मांग की थी। इस सीट पर स्थानीय स्तर पर विरोध के चलते मौजूदा सांसद दिलीप पटेल को टिकट काट दिया गया है। राज्य के पूर्व मंत्री रोहित पटेल भी टिकट के दावेदार थे।