तालाबों का निर्माण कार्य अगस्त 2023 में होगा पूर्ण जिला कलक्टर संदीप सागले ने बताया कि गत 4 अप्रेल को पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ने देश में 50 हजार अमृत सरोवर बनाने का आह्वान किया था। जिसके अन्तर्गत गुजरात राज्य के हरेक जिले में 75 तालाबों का निर्माण होगा। अहमदाबाद जिले में इन तालाबों का निर्माण कार्य अगस्त 2023 तक पूर्ण हो जाएगा।
इस कार्य के साथ जुड़े कार्यपालक इन्जीनियर एम.सी. मकवाणा ने कहा कि आधुनिक तकनीक के उपयोग से बनने वाले हरेक तालाब के आसपास ध्वजवंदन के लिए भी साइट तैयार की जाएगी। ये सभी तालाब लोक भागीदारी से बनाए जाएंगे। योजना के अन्तर्गत तालाब के केचमेंट एरिया में प्लान्टेशन और जलसंचय के कार्य इनलेट, आउटलेट स्ट्रक्चर के विकास तथा सरोवरों के आसपास प्लान्टेशन जैसे बहुआयामी पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाएगा। विविध विभागों के संयुक्त तत्वाधान में आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाएगा।